ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में बर्तन व्यवसायी की गोली मारकर हत्या - मुजफ्फरपुर में हत्या

जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के पुरानी बाजार पेट्रोल पंप के पास एक बर्तन व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. इसके साथ ही बेखौफ अपराधियों ने व्यवसायी के साथ लूट की घटना को भी अंजाम दिया है.

हत्या
हत्या
author img

By

Published : Jun 23, 2021, 5:43 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Crime In Muzaffarpur) जिले में एक बर्तन व्यवसायी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृत बर्तन व्यवसायी की पहचान बड़ा सेंदुवारी निवासी स्व. सियाराम साह के पुत्र राजेश कुमार (30 वर्ष) के रूप में की गई है. इस घटना को अंजाम देने के बाद शातिर अपराधी मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: जमीन विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ओवरटेक कर व्यवसायी को रोका
हत्याकांड की यह घटना मोतीपुर थाना (Motipur police station In Muzaffarpur) के पुरानी बाजार पेट्रोल पंप के पास की है. बता दें कि राजेश की झीगहां चौक पर बर्तन और आभूषण की दुकान है. मंगलवार की देर रात दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था. इस बीच पुरानी बाजार पेट्रोल पंप के समीप पीछा कर रहे बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर राजेश को रोक दिया.

व्यवसायी को मारी गोली
बाइक सवार अपराधी बर्तन व्यवसायी के साथ लूटपाट करने लगे. वहीं जब व्यवसायी ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मार दी. गोली राजेश कुमार के पेट में जा लगी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यवसायी को शहर के निजी अस्पताल में पहुंचाया. लेकिन इलाज शुरू होने के पहले ही उसने दम तोड़ दिया. बता दें कि हथियार से लैस अपराधियों ने राजेश कुमार से नकदी और बैग सहित जेवरात लूटकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, नामजद तीन लोगों की गिरफ्तारी

दो वर्ष पहले भी की गई थी लूट
बताते चलें कि दो वर्ष पहले भी रतनपुरा के निकट राजेश कुमार के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं घटना के बाद थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि व्यवसायी की मौत हो चुकी है. घटना में शामिल अपराधियों की खोज की जा रही है.

घर से बुलाकर युवक की गई थी हत्या
बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले में इन दिनों हत्या करना जैसे आम बात हो गया है. जिले में आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं बीते 11 जून को भी जिले के मोतीपुर थानाक्षेत्र के माधोपुर गांव में देर रात एक युवक को घर से बुलाकर हत्या कर दी गयी. शव करीब एक किलोमीटर दूर एक खेत से बरामद किया गया.

जमीन विवाद को लेकर की गई थी हत्या
वहीं 10 मई को भी साहेबगंज थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. बता दें कि हत्या किसी और ने नहीं बल्कि भाई ने ही की थी.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Crime In Muzaffarpur) जिले में एक बर्तन व्यवसायी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मृत बर्तन व्यवसायी की पहचान बड़ा सेंदुवारी निवासी स्व. सियाराम साह के पुत्र राजेश कुमार (30 वर्ष) के रूप में की गई है. इस घटना को अंजाम देने के बाद शातिर अपराधी मौके से फरार हो गए.

इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: जमीन विवाद में भाई ने की भाई की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ओवरटेक कर व्यवसायी को रोका
हत्याकांड की यह घटना मोतीपुर थाना (Motipur police station In Muzaffarpur) के पुरानी बाजार पेट्रोल पंप के पास की है. बता दें कि राजेश की झीगहां चौक पर बर्तन और आभूषण की दुकान है. मंगलवार की देर रात दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहा था. इस बीच पुरानी बाजार पेट्रोल पंप के समीप पीछा कर रहे बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर राजेश को रोक दिया.

व्यवसायी को मारी गोली
बाइक सवार अपराधी बर्तन व्यवसायी के साथ लूटपाट करने लगे. वहीं जब व्यवसायी ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गोली मार दी. गोली राजेश कुमार के पेट में जा लगी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल व्यवसायी को शहर के निजी अस्पताल में पहुंचाया. लेकिन इलाज शुरू होने के पहले ही उसने दम तोड़ दिया. बता दें कि हथियार से लैस अपराधियों ने राजेश कुमार से नकदी और बैग सहित जेवरात लूटकर फरार हो गए.

ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या, नामजद तीन लोगों की गिरफ्तारी

दो वर्ष पहले भी की गई थी लूट
बताते चलें कि दो वर्ष पहले भी रतनपुरा के निकट राजेश कुमार के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया था. वहीं घटना के बाद थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि व्यवसायी की मौत हो चुकी है. घटना में शामिल अपराधियों की खोज की जा रही है.

घर से बुलाकर युवक की गई थी हत्या
बता दें कि मुजफ्फरपुर जिले में इन दिनों हत्या करना जैसे आम बात हो गया है. जिले में आए दिन किसी न किसी घटना को अंजाम दिया जा रहा है. वहीं बीते 11 जून को भी जिले के मोतीपुर थानाक्षेत्र के माधोपुर गांव में देर रात एक युवक को घर से बुलाकर हत्या कर दी गयी. शव करीब एक किलोमीटर दूर एक खेत से बरामद किया गया.

जमीन विवाद को लेकर की गई थी हत्या
वहीं 10 मई को भी साहेबगंज थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर एक युवक की हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया था. बता दें कि हत्या किसी और ने नहीं बल्कि भाई ने ही की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.