मुजफ्फरपुर : बिहार के मुजफ्फरपुर में एक 20 वर्षीय युवक की निर्मम हत्या कर दी गई. चाकू से गला रेतकर हत्या की गयी है. मृतक के गले पर चार जगहों पर जख्म के निशान मिले हैं. यही नहीं अपराधियों ने हत्या के बाद शव को घर से कुछ दूर चौड़ में फेंक दिया. शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पूरा मामला साहेबगंज थाना क्षेत्र के प्रताप पट्टी के समीप का है. जहां से युवक का शव बरामद किया गया है.
मुजफ्फरपुर में युवक की हत्या : शव मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी साहेबगंज पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की. गले पर चाकू गोदने के जख्म मिले हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान गांव के साहेबगंज वार्ड 3 के प्रताप पट्टी निवासी लालबाबु दास के 20 वर्षीय बेटे अंकित कुमार के रूप में हुई है.
''गांव में बारात आई थी. अंकित लौट आया था. रात करीब 11 बजे वह अपने कमरे में सोने चला गया. सुबह जब लोग उठे तो वह कमरे में नहीं था. उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. इसी बीच पता चला कि गांव के ही चौड़ में एक युवक का शव पड़ा है. मौके पर पहुंचे तो देखे की अंकित है. उसके गले पर चाकू गोदा हुआ है. उसकी हत्या कर दी गई है. हत्या के बाद शव को चौड़ में ही फेंक दिया गया.''- मृतक के परिजन
बेटे के शव को सीने से लगाकर बिलखती रही मां : अंकित की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मां बार-बार बेहोश हो रही थी. वह घर से दौड़ते हुए घटनास्थल के पास पहुंची. उसके बेटे का शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाया जा रहा था. वह छाती पीट रही थी. भागते भागते बेटे के पास पहुंची. शव को सीने से लगाकर चीत्कार करने लगी. यह देख गांव के लोग भी गमगीन हो गए.
हत्या का कारण स्पष्ट नहीं : स्थानीय लोग परिजन का ढाढस बांधने में जुटे रहे. परिजन का कहना है कि अंकित की किसी से दुश्मनी नहीं थी. वह किसी से झगड़ा भी नही करता था. फिर भी उसकी हत्या हो गई. पता नहीं किसने इस वारदात को अंजाम दिया है.
ये भी पढ़ें :-
Muzaffarpur Crime: प्रेमिका के परिजनों ने रची साजिश, गर्लफ्रेंड से फोन पर बुलवाया और फिर...
Muzaffarpur Crime News: नाइट गार्ड की गला दबाकर हत्या, एक सप्ताह में तीसरा मर्डर