मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने आतंक मचा कर रख दिया है. लोग अपने आप को अब असुरक्षित महसूस करने लगे हैं. बाइकर्स गैंग के अपराधियों ने पुलिस की नाक में दम कर दिया है. ताजा मामला जिले के सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के अखाड़ाघाट रोड की है. जहां एक बाइक सवार दो बदमाशों ने एक रिक्शा चालक को ओवरटेक कर रोका फिर गोली मार कर फरार हो गये.
बाइकर्स गैंग ने रिक्शा चालक को मारी गोली: घटना के संबंध में बताया जाता है कि बााइकर्स गैंग अखाड़ाघाट रोड पर रिक्शा चालक को ओवरटेक किया. उसके बाद बदमाशों ने रिक्शा चालक से बहस करने लगा और देखते ही देखते दोनों के बीच हाथापाई होने लगी. तभी बाइक पर सवार दूसरे बदमाश ने अपने कमर से पिस्टल निकालकर उसके पैर में गोली मार दी. पैर में गोली लगते ही वह सड़क पर गिर गया. वहीं दोनों बदमाश मौके से फरार हो गये.
जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के गंज बाजार का रहने वाला राम बाबू महतो के रूप में हुई है. बताया जाता है कि रामबाबू रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. बता दें कि बाइकर्स गैंग के आतंक से लोग परेशान हैं. पुलिस के लाख कोशिश के बावजूद घटना रूक नहीं रही है.
"रोड रेज की घटना हुई है. बाइक सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया गया है. रिक्शा चालक के पैर में गोली लगी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है." -देवव्रत कुमार, सिकंदरपुर ओपी प्रभारी
ये भी पढ़ें:
मुजफ्फरपुर में रोडरेज: बाइक सवार ने ऑटो चालक को मारी गोली, पुलिस कर रही मामले की जांच