मुजफ्फरपुर: बिहार में यूं तो 2016 से ही पूर्ण रूप से शराबबंदी कानून लागू है लेकिन इसके बावजूद तस्कर अलग-अलग तरीका अपनाकर राज्य भर में शराब की तस्करी कर रहे है. कई बार तो तस्कर ऐसे-ऐसे तरीके अपनाते है कि इन्हें देख पुलिस भी दंग रह जाती है. ऐसा ही एक मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रहा है. जहां तस्करों ने आमे के पेड़ को शराब छिपाने का जगह बना लिया.
शराब छिपाने के लिए अपनाया अलग हथकंडा: दरअसल, मुजफ्फरपुर में आम के पेड़ से शराब बरामद की गई है. यह देख पुलिस भी दंग रह गई. पूरा मामला सकरा थाना क्षेत्र के मुरौल प्रखंड अंतर्गत महमदपुर मोहन गांव का है. जहां शराब माफियाओं ने शराब को छिपाने के लिए अलग ही हथकंडा अपना लिया. माफियाओं ने आम के पेड़ की डाल पर शराब से भड़े कार्टन रख दिए, ताकि पुलिस की उसपर नजर नहीं पड़ सके. वहीं नीचे झाड़ियों में भी शराब के कार्टन छिपा रखे थे.
शराब के कुल 35 कार्टन बरामद: मिली जानकारी के अनुसार, सकरा थाना पुलिस को शराब तस्करी होने की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर पुलिस टीम छापेमारी करने इलाके में पहुंची. टीम जैसे ही छापेमारी करते हुए आम के बगीचे में पहुंची तो वहां देखा कि आम के पेड़ पर शराब के 7 कार्टन रखे हुए है. वहीं, नीचे झाड़ियों से 28 से अधिक विदेशी शराब जब्त किए गए.
"गुप्त सूचना मिली थी कि नए साल के जश्न को लेकर धंधेबाज ने शराब की खेप छिपाकर रखी हुई है. जब मौके पर छापेमारी की गई तो वहां आम के पेड़ की डाल पर छिपाए गए सात कार्टन और नीचे झाड़ियों में रखे 28 कार्टन बरामद हुए. सभी शराब को जब्त कर लिया गया. इस मामले में एक युवक झुनझुन कुमार के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है" - राजू पाल, सकरा थानेदार
शमशान से भी मिली शराब: इधर, सकरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरौल प्रखंड के विशनपुर मुरार गांव स्थित एक श्मशान में छापेमारी कर पुलिस ने शराब बरामद किया है. मैया से दो बोलेरो पर लदी 110 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गई है. इसके साथ ही दो धंधेबाजों को भी पकड़ा गया है. इनकी पहचान थाना क्षेत्र के विशनपुर मुरार गांव के राम बाबू कुमार और शंभु कुमार उर्फ एसपी के रूप में हुई है. थानेदार राजू पाल ने बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस की टीम ने छापेमारी कर एक हजार लीटर विदेशी शराब एवं दो बोलेरो को जब्त किया है. वहीं दो शराब धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है. मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
इसे भी पढ़े- Liquor Ban in Bihar : पूरे शरीर को बनाया 'शराब की टंकी'.. बिहार में शराब तस्करी का अनोखा तरीका, इस तरह हुआ भंडाफोड़