मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में प्लाई फैक्ट्री में काम करने के बाद घर लौट रहे मजदूर को बदमाशों ने मुंह में गोली मार दी है. घटना मोतीपुर थाना क्षेत्र के नवादा गांव की है. जहां युवक को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उसे मुजफ्फरपुर के एक निजी अस्पताल में ले गये. जहां उसका इलाज चल रहा है. घटना के पीछे के कारणों को तलाशने में पुलिस जुटी है.
ये भी पढ़ें: Muzaffarpur Crime News: अपराधियों ने पंचायत समिति सदस्य को मारी गोली, स्थिति गंभीर
जांच में जुटी पुलिस: घायल युवक की पहचान स्थानीय प्लाई फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर प्रभात कुमार के रूप में की गई है. फिलहाल परिजन कुछ भी बताने से परहेज कर रहे हैं. वहीं स्थानीय मोतीपुर थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मामले में मोतीपुर के थाना अध्यक्ष सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार ने बताया कि घायल युवक और उसके परिजनों ने अभी तक किसी तरह की जानकारी पुलिस को नहीं दी है.
"घायल या उसके परिजन के द्वारा किसी तरह की कोई जानकारी पुलिस को नहीं दी गई है. पुलिस को गोली लगने की घटना सूचना प्राप्त हुई है. जिसके बाद घटना के पीछे कारणों का पता लगाया जा रहा है. घायल और उसके परिवार वालों का बयान दर्ज कराया जाएगा. फिलहाल मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है."- सब इंस्पेक्टर मुकेश कुमार, मोतीपुर थाना
गोली मजदूर के जबड़े में लगी: घायल मजदूर के भाई ने बताया कि प्लाई फैक्ट्री से काम कर घर लौट रहे थे. तभी गोली लगी है. गोली जबड़े में लगी है. स्थानीय लोगों की सूचना के बाद बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल मुजफ्फरपुर लाए हैं. जहां इलाज चल रहा है. फिलहाल मजदूर प्रभात बोलने की स्थिति में नहीं है. पुलिस को अस्पताल में भेजा गया है. जहां घायल और उसके परिवार वालों का बयान दर्ज कराया जाएगा. फिलहाल मामला संदेहास्पद प्रतीत हो रहा है.