ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में युवक ने प्रेमिका के मुंह में मारी गोली, पति-पत्नी बनकर होटल में ठहरे थे दोनों - Girl shot in Muzaffarpur

Girl Shot in Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर में लड़की को गोली मारी गई है. उसके प्रेमी ने ही उसके मुंह में गोली मार दी. दोनों एक साथ होटल में ठहरी थे. फिलहाल युवती की हालत नाजुक बनी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2024, 6:42 AM IST

Updated : Jan 10, 2024, 7:11 AM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में गोलीबारी हुई है. युवक ने अपनी प्रेमिका के मुंह में गोली मार दी. दोनों ने पति-पत्नी बनकर होटल में कमरा लिया था. होटल के कमरे में ही युवक ने लड़की को गोली मारी है. इसके बाद वह होटल से फरार हो गया. लड़की पीछे से जख्मी हालत में होटल के नीचे पहुंची. जहां उसने कर्मियों को गोली मारने की बात बताई. पूरा मामला मिठनपुरा थाना क्षेत्र के हरिसभा चौक स्तिथ एक होटल का है.

मुजफ्फरपुर में गोलीबारी
घटना पर मौजूद अधिकारी

पिस्टल और गोली बिस्तर पर छोड़कर भागा युवक: घटना के बाद पिस्टल और गोली बिस्तर पर ही छोड़कर युवक भाग गया. वहीं होटल कर्मियों की मदद से आनन-फानन में युवती को इलाज के बैरिया स्तिथ निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्तिथि गंभीर बनी हुई है. युवती की पहचान शहर के मालीघाट निवासी के रूप में हुई है. उसके गाल में गोली लगी है. डॉक्टर उसके इलाज में जुटे हैं. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

होटल स्टाफ ने पुलिस को दी सूचना: घटना के बाद होटल स्टाफ ने मिठनपुरा पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी. इसके अलावा होटल के मालिक को भी सूचना दी. वही, सूचना पर मिठनपुरा थानेदार राकेश कुमार दलबल के साथ होटल पहुंचे. कमरे की तलाशी ली. बिस्तर पर रखे पिस्टल के अलावे कई राउंड गोलियां भी बरामद हुई है. बिस्तर पर खून के छीटें पड़े हुए थे. इसी बीच एएसपी नगर अवधेश कुमार दीक्षित भी मौके पर पहुंचे और थानेदार से घटना के संबंध में जानकारी ली. साथ ही होटल के रजिस्टर को भी चेक किया गया.

होटल पर भी गिरेगी गाज: जांच दौरान एएसपी अवधेश कुमार दीक्षित ने बताया कि कमरे की बारीकी से तलाशी ली गई है. रजिस्टर भी चेक किया गया है. जहां पाया गया कि दोनों ने पति-पत्नी के रूप में कमरा बुक करवाया था. लड़की का नाम और पता मेंशन नहीं था. यह बड़ी लापरवाही है. होटल में कमरे बुक करने के लिए प्रॉपर रजिस्टर मेंटेन करना होता है लेकिन इसकी अनदेखी हुई है. लिहाजा होटल पर भी कार्रवाई होगी.

"सीसीटीवी जांच की गई है. गोली मारने वाले युवक की पहचान की जा रही है. लड़की के परिजन से भी संपर्क साधा जा रहा है. होटल कर्मियों से भी पूछताछ की गई है. जांच में पता चला है कि कमरे लेने के कुछ देर बाद दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद युवक ने लड़की को गोली मार दी. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा"- अवधेश कुमार दीक्षित, एएसपी, मुजफ्फरपुर

ये भी पढ़ें:

Watch Video : बिहार के मजुफ्फरपुर में रेस्टोरेंट के बाहर अंधाधुंध फायरिंग, इलाके में दहशत

मुजफ्फरपुर: जमीन विवाद में आंगनबाड़ी सेविका के घर गोलीबारी, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर में ब्यूटी पार्लर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 5 खोखा बरामद

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में गोलीबारी हुई है. युवक ने अपनी प्रेमिका के मुंह में गोली मार दी. दोनों ने पति-पत्नी बनकर होटल में कमरा लिया था. होटल के कमरे में ही युवक ने लड़की को गोली मारी है. इसके बाद वह होटल से फरार हो गया. लड़की पीछे से जख्मी हालत में होटल के नीचे पहुंची. जहां उसने कर्मियों को गोली मारने की बात बताई. पूरा मामला मिठनपुरा थाना क्षेत्र के हरिसभा चौक स्तिथ एक होटल का है.

मुजफ्फरपुर में गोलीबारी
घटना पर मौजूद अधिकारी

पिस्टल और गोली बिस्तर पर छोड़कर भागा युवक: घटना के बाद पिस्टल और गोली बिस्तर पर ही छोड़कर युवक भाग गया. वहीं होटल कर्मियों की मदद से आनन-फानन में युवती को इलाज के बैरिया स्तिथ निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्तिथि गंभीर बनी हुई है. युवती की पहचान शहर के मालीघाट निवासी के रूप में हुई है. उसके गाल में गोली लगी है. डॉक्टर उसके इलाज में जुटे हैं. वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

होटल स्टाफ ने पुलिस को दी सूचना: घटना के बाद होटल स्टाफ ने मिठनपुरा पुलिस को कॉल कर घटना की जानकारी दी. इसके अलावा होटल के मालिक को भी सूचना दी. वही, सूचना पर मिठनपुरा थानेदार राकेश कुमार दलबल के साथ होटल पहुंचे. कमरे की तलाशी ली. बिस्तर पर रखे पिस्टल के अलावे कई राउंड गोलियां भी बरामद हुई है. बिस्तर पर खून के छीटें पड़े हुए थे. इसी बीच एएसपी नगर अवधेश कुमार दीक्षित भी मौके पर पहुंचे और थानेदार से घटना के संबंध में जानकारी ली. साथ ही होटल के रजिस्टर को भी चेक किया गया.

होटल पर भी गिरेगी गाज: जांच दौरान एएसपी अवधेश कुमार दीक्षित ने बताया कि कमरे की बारीकी से तलाशी ली गई है. रजिस्टर भी चेक किया गया है. जहां पाया गया कि दोनों ने पति-पत्नी के रूप में कमरा बुक करवाया था. लड़की का नाम और पता मेंशन नहीं था. यह बड़ी लापरवाही है. होटल में कमरे बुक करने के लिए प्रॉपर रजिस्टर मेंटेन करना होता है लेकिन इसकी अनदेखी हुई है. लिहाजा होटल पर भी कार्रवाई होगी.

"सीसीटीवी जांच की गई है. गोली मारने वाले युवक की पहचान की जा रही है. लड़की के परिजन से भी संपर्क साधा जा रहा है. होटल कर्मियों से भी पूछताछ की गई है. जांच में पता चला है कि कमरे लेने के कुछ देर बाद दोनों के बीच विवाद हुआ था. इसके बाद युवक ने लड़की को गोली मार दी. जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा"- अवधेश कुमार दीक्षित, एएसपी, मुजफ्फरपुर

ये भी पढ़ें:

Watch Video : बिहार के मजुफ्फरपुर में रेस्टोरेंट के बाहर अंधाधुंध फायरिंग, इलाके में दहशत

मुजफ्फरपुर: जमीन विवाद में आंगनबाड़ी सेविका के घर गोलीबारी, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर में ब्यूटी पार्लर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, 5 खोखा बरामद

Last Updated : Jan 10, 2024, 7:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.