मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के तेल गोदाम में फायरिंग की घटना को अंजाम देकर दहशत फैलाने की कोशिश की गई. फायरिंग होते ही मौके पर अफरा-तफरी की स्तिथि बन गई. फायरिंग करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए. पूरा मामला साहेबगंज थाना क्षेत्र के वैद्यनाथपुर गांव का है. जहां व्यवसायी काशी प्रसाद के तेल गोदाम में घुसकर फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया.
मुजफ्फरपुर के तेल गोदाम में फायरिंग: बताया गया कि साहेबगंज में काशी प्रसाद का कई तरह का व्यवसाय है. उनके काशी धर्मकांटा के मास खाद्य तेल के गोदाम में फायरिंग हुई. घटना में गोदाम के अंदर मौजूद स्टाफ और अन्य लोग बाल-बाल बच गए. गोलीबारी की घटना को किस मंशा से अंजाम दिया गया है, फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिली है. मामले में काशी प्रसाद ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई शिकायत: पीड़ित व्यवसाई ने दिए गए आवेदन में पुलिस को बताया कि बाईपास रोड में काशी धर्मकांटा नाम की उनकी दुकान है, जिसका गोदाम वैद्यनाथपुर मुशहरी टोला रोड में है. स्टाफ दयाशंकर चार-पांच पलदारों के साथ पिकअप वैन पर माल लोड करा रहा था. गोदाम का गेट खुला था, तभी मुंह बांधे हुए बाइक सवार दो बदमाश अंदर घुस गये. कर्मचारियों ने बदमाशों को टोका.
बदमाशों ने की कई राउंड फायरिंग: गोदाम में अंदर जाने से रोकने पर दोनों ने पिस्टल निकालकर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें एक गोली पिकअप के बर्नट पर, दूसरी शीशे और तीसरी चक्के पर लगी. उसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए निकल गये. दोनों अपराधियों ने ताबड़तोड़ आधा दर्जन फायरिंग की. काशी प्रसाद ने बताया कि बदमाशों ने फोन पर किसी तरह की डिमांड भी नहीं की है. वहीं घटना की सूचना पर साहेबगंज थानेदार राजेश रंजन मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए.
"घटनास्थल की जांच की. मौके से तीन खोखे बरामद किए गए हैं. दो अज्ञात बाइक सवार बदमाशों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है. घटना की जांच की जा रही है."- राजेश रंजन, साहेबगंज थानेदार
इसे भी पढ़ें- रोहतास में दिनदहाड़े युवक की हत्या, बदमाशों ने कनपटी में मारी गोली