मुजफ्फरपुर: बिहार में तेजी से बढ़ रहे हथियार और शराब की तस्करी पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से सामने आ रहा है. जहां पुलिस ने छापेमारी कर तस्कर बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है.
12 लीटर विदेशी शराब बरामद: मिली जानकारी के अनुसार, जिले के अहियापुर थाने की पुलिस ने सहबाजपुर चक गाजी मोहल्ले में छापेमारी कर अवैध हथियार और शराब तस्करी के आरोप में पिता और पुत्र को गिरफ्तार किया है. इनके घर से एक रिवॉल्वर, दो जिंदा गोली और 12 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है.
अवैध हथियार की तस्करी करते थे: वहीं, पुलिस की पूछताछ में आरोपी की पहचान पिता लाल बाबू महतो और बेटा सूरज कुमार के रूप में की गई है. गिरफ्तार दोनों आरोपीत अपने घर से अवैध हथियार और विदेशी शराब की तस्करी करते थे. आरोपीत सूरज पूर्व में भी जेल जा चुका है.
घेराबंदी कर की गई छापेमारी: जानकारी के मुताबिक अहियापुर थानेदार रोहन कुमार थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि सहबाजपुर चक गाजी में एक हथियार तस्कर अपने घर पर छिपा हुआ है. सूचना के आलोक पर त्वरित कार्यवाई करते हुए टीम गठित किया गया. गठित टीम उक्त जगह पर पहुंची और तस्कर के घर की घेराबंदी कर छापेमारी की गई.
आधा दर्जन सप्लायर का नाम बताया: इस दौरान तस्कर के घर से एक रिवॉल्वर, दो जिंदा गोली और 12 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद किया गया, जिसके बाद पुलिस ने तस्कर सूरज कुमार और उसके पिता लाल बाबू महतो को गिरफ्तार कर लिया. दोनो को थाना लाया गया. पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में दोनों ने आधा दर्जन से अधिक आर्म्स सप्लायर और शराब धंधेबाजो का नाम बताया है.
आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस: वहीं, पुलिस जानकारी का सत्यापन कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. वहीं पूछताछ पूरी होने के बाद दोनों गिरफ्तार आरोपितों को संबंधित न्यायालय में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
"गुप्त सूचना के आधार पर सूरज नामक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. उसके पिता लाल बाबू महतो को भी गिरफ्तार किया गया है. दोनों के घर से एक हथियार, दो गोली और शराब जब्त की गई है. सूरज पहले भी आपराधिक मामले में जेल जा चुका है. उसकी निशानदेही पर अन्य अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है." - अवधेश सरोज दीक्षित, एएसपी टाउन, मुजफ्फरपुर
इसे भी पढ़े- Liquor Smugglers In Buxar: 'Police' लिखी दो वाहनों से हूटर बजाते हुए कर रहे थे शराब की तस्करी, तीन गिरफ्तार