मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के सिवाईपट्टी में अपराधियों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुई है. मुठभेड़ में तीन अपराधियों को गोली लगी है. मौके से पुलिस ने कैश और हथियार बरामद किया है. एसएसपी राकेश कुमार ने पुलिस बीच मुठभेड़ की पुष्टि की है. घायल अपराधियों के नाम कौशल दास, संतोष सहनी उर्फ बैगन, रशीद उर्फ डेविड है. सभी मुजफ्फरपुर के ही रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें - Encounter Live Video: देखिए किस तरह भोजपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच घंटों तक हुआ मुठभेड़
मुजफ्फरपुर में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ : एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस की जिन अपराधियों के साथ मुठभेड़ हुई है, वो कांटी क्षेत्र में लूट के एक मामले में फरार चल रहे थे. जिले के सिवाईपट्टी थाना क्षेत्र के सगहरी में उस समय हड़कंप मच गया जब मुजफ्फरपुर पुलिस की टीम और अपराधियों के बीच दनादन फायरिंग शुरू हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरपुर पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अंतर राज्य लुटेरा गिरोह के कई सदस्य बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मुजफ्फरपुर पहुंचे हैं. पुलिस की टीम कई दिनों से उनके पीछे लगी थी.
पुलिस ने की घेराबंदी तो अपराधियों ने की फायरिंग : इसी बीच डीएसपी पूर्वी मनोज पांडे को सूचना मिली कि उनके ही थाना इलाके में अपराध कर्मियों का जुटान हुआ है. किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अत्याधुनिक हथियारों से लैस हैं. जिसके बाद डीएसपी मनोज पांडे ने आनन-फानन में पुलिस की टीम तैयार की और अपराधियों की घेराबंदी करने की ठान ली. अपराधियों के पीछे जा ही रहे थे कि तभी सिवाय पट्टी थाना क्षेत्र के सगहरी गांव के समीप अपराधियों ने पुलिस पर फायरिंग की.
पुलिस ने की जवाबी फायरिंग : इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां दागी. इसमें तीन बदमाशों को गोली लगी है. घायलों की पहचान कौशल दास, संतोष साहनी उर्फ वैगन और रशीद उर्फ डेबिड हथौड़ी के रूप में को गई है. सभी मुजफ्फरपुर के ही रहने वाले बताए जाते हैं. वहीं घटनास्थल से पुलिस ने एक कार्बाइन दो देसी पिस्टल और 9.5 लाख कैश बरामद किया है. घायल तीनों अपराध कर्मियों को फिलहाल मेडिकल कॉलेज भेजा गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि अब तक अपराधियों को कितनी गोली लगी है, यह पता नहीं चला है.
''तीन अपराधियों को गोली लगी है. मौके से एक कार्रवाई, दो पिस्टल और 9.5 लाख कैश बरामद हुआ है. इलाज के लिए तीनों अपराधियों को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. तीनों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. अंतरराज्जीय लुटेरा गिरोह का सदस्य बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.''- राकेश कुमार, एसएसपी, मुजफ्फरपुर
तीनों का रहा है आपराधिक इतिहास : सूत्रों की मानें तो तीनों अपराधी अंतरराज्जीय सहनी गिरोह के सदस्य है, जिसका बिहार के बाहर कई राज्यों में लूटपाट एवं जघन्य अपराधों का कारोबार चलता है. हाल ही में मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में एक निजी फाइनेंस बैंक से 20 लाख से अधिक रुपए की लूट में तीनों अपराधी शामिल थे.