मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में युवक की गला दबाकर हत्या कर दी गई. पेड़ से लटका हुआ शव मिलने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. पूरा मामला पारू थाना क्षेत्र के मोहजामा गांव का है. जहां देवरिया थाने के नेकनामपुर गांव निवासी बुलिन्दर सिंह उर्फ गुल्ली सिंह के 28 वर्षीय पुत्र विवेक कुमार सिंह की लाश मिली है. शव मिलने के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी.
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस: वहीं, जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंची पारू और देवरिया थाने की पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा और पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है. साथ ही मामले की छानबीन की जा रही है. परिजनों का कहना है कि उसकी हत्या की गई है.
कुछ लोग घर से बुलाकर ले गए थे अपने साथ: बताया जाता है कि शुक्रवार देर शाम तीन-चार युवक विवेक को घर से बुलाकर ले गए थे. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. वहीं परिजन ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका. शनिवार सुबह कुछ महिलाओं ने मोहजामा गांव स्थित साइफन से सटे पश्चिम नहर किनारे एक पेड़ से फंदे से लटक रहे शव को देखकर पुलिस को सूचना दी.
घटना के बाद लोगों में आक्रोश: वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पारू थानेदार पुरुषोत्तम यादव और देवरिया थाने के दरोगा नागेश्वर मंडल सशस्त्र बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए हैं. उधर मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग करते हुए शव उठाने से रोक दिया. बाद में इसकी सूचना पुलिस ने एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन को दी, तब एसडीपीओ ने घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को शांत कराया.
"शाम छह बजे मेरे घर पर कुछ लोग आए थे. बेटे विवेक को बुलाकर ले गए. जब बेटे के मोबाइल पर फोन किया तो मोबाइल बंद था. उन्हीं लोगों ने उसकी हत्या कर लाश को पेड़ पर टांग दिया है. मेरे बेटे विवेक को बैटरी चोरी के मामले में गांव के ही एक व्यक्ति ने जेल भेजवा दिया था, जो नौ दिसंबर को जेल से छूटकर घर आया था."- माया देवी, मृतक की मां
ये भी पढ़ें: पत्नी, साला और सास ने हत्या कर शव को बगीचे में गाड़ा, तीनों को पुलिस ने भेजा जेल