मुजफ्फरपुर: बिहार में साइबर अपराध का मामला बढ़ता जा रहा है, वहीं साइबर ठगों के भी हौसले बुलंद हैं. साइबर ठगों ने इस बार एक पुलिसकर्मी को अपना निशाना बनाया है. दरअसल मुजफ्फरपुर में साइबर फ्रॉड गिरोह के शातिरों ने एक पुलिस जवान को ही चुना लगा दिया. पुलिस जवान के खाते से 80 हजार रुपए से अधिक उड़ा दिए.
कुरियर डिलीवरी का झांसा देकर की ठगी: बता दें कि पूरा मामला देवरिया थाना क्षेत्र का हैं. जहां देवरिया थाना में पदस्थापित एक जवान से फ्रॉड गिरोह के शातिरों ने कुरियर डिलीवरी करने का झांसा दिया. इसके बाद उसके खाते से 80 हजार 500 रुपये की ठगी कर ली. इसको लेकर जवान ने देवरिया थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.
पीड़ित जवान का बयान: वैशाली जिले के भगवानपुर थाना के बिठौली गांव के रहने वाले सिपाही बलिराम कुमार के द्वारा थाने में दिए गए आवेदन में बताया गया कि उसके मोबाइल पर एक कॉल आया. कहा गया कि आपका कुरियर फंस गया है. मोबाइल पर लिंक के माध्यम से आप पांच रुपये का ऑनलाइन पेमेंट करें. जिसके बाद लिंक खोलते ही मोबाइल ने काम करना बंद कर दिया. फिर उसके मोबाइल पर एक और लिंक आया और पांच रुपये की मांग की गई. इसके बाद उसके बैंक खाते से 80,500 रुपये की अवैध निकासी हो गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: फिलहाल इस पूरे मामले को लेकर पुलिस जांच में जुट गई है. पुलिस की तरफ साइबर ठगों का पता लगाया जा रहा है. इस मामले को लेकर अपर थानाध्यक्ष रामविनय कुमार ने बताया कि सिपाही से ठगी की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. जिसके आधार पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
"सिपाही से ठगी की एफआईआर दर्ज कर ली गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई कर रही है. जल्द ही साइबर ठगों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी."- रामविनय कुमार, अपर थानाध्यक्ष
पढ़ें: Cyber Fraud In Patna: दानापुर में साइबर अपराधियों ने सैनिक से ठगे 92,699.. महिला से 64 हजार की ठगी