ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में रेलवे पार्सल से शराब मंगवाने वाले अपराधी हुए चिह्नित, चाचा और भतीजे ने मंगाई थी खेप - मुजफ्फरपुर न्यूज

Criminals Ordering Liquor From Railway Parcels: मुजफ्फरपुर में रेलवे पार्सल से शराब की बड़ी खेप मंगवाने वाले धंधेबाज को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है. दोनों आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है. फिलहाल दोनों फरार हैं.

Criminals Identified In Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में रेलवे पार्सल से शराब मंगवाने वाले अपराधी हुए चिह्नित
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 13, 2023, 5:56 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है. इसके बावजूद तस्कर अलग-अलग तरीका अपनाकर सूबे में शराब की तस्करी कर रहे है. ऐसा ही एक नायाब तरीके मुजफ्फरपुर से सामने आया था. जहां तस्करों द्वारा रेलवे पार्सल से ही शराब की बड़ी खेप को मंगवाया जा रहा था. हालांकि समय पर रेलवे पुलिस ने खेप को बरामद कर जब्त कर लिया. वहीं, इस मामले में अब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने खेप मंगवाने वाले धंधेबाज को चिह्नित कर लिया है.

दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी: मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि सोडा गोदाम इलाके के निवासी मुकेश सहनी और उसके चाचा नंदू सहनी द्वारा शराब की खेप मंगवाई गई थी. इन दोनों के घर पर ही शराब की डिलीवरी होनी थी. इन दोनों की गिरफ्तारी को लेकर कई जगहों पर छापेमारी की जा रही हैं. फिलहाल दोनों घर से फरार है.

शराब की बड़ी खेप जब्त: बताते चले की नगर थाना स्थित स्टेशन रोड से नगर पुलिस ने शराब की बड़ी खेप जब्त की थी. इस दौरान दो माल वाहकों को वाहन सहित जब्त किया गया था. जबकि, दोनों वाहनों के चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. दोनों से पूछताछ भी की गई थी. पूछताछ में दोनों की पहचान सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के बालूघाट बांध कर्पूरी नगर के गोनौर सहनी और दरभंगा मोरो थाना क्षेत्र के सुजीत कुमार के रूप में हुई.

648 लीटर विदेशी शराब जब्त: वहीं, पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि जब्त शराब की खेप ट्रेन से जयपुर से दिल्ली, लखनऊ और गोरखपुर के रास्ते से पार्सल के जरिए मुजफ्फरपुर लाई गई थी. दोनों मालवाहकों से 648 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई थी.

पूर्व में भी रेल पार्सल के जरिए मंगवाया था खेप: गिरफ्तार चालकों के पास से जब्त किए गए मोबाइल में भी दोनों धंधेबाजों के नाम सामने आए हैं. जांच में पता चला कि पूर्व में भी रेल पार्सल के जरिए कई बार शराब की खेप मंगवाई गई थी, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी थी. पुलिस का कहना है कि दोनों धंधेबाजों की संपत्ति का भी पता लगाया जा रहा है, ताकि गैरकानूनी ढंग से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जा सके.

इसे भी पढ़े- बिहार में माफिया अब तो ट्रेन के पार्सल बोगी में बुक करा कर मंगा रहे विदेशी शराब

मुजफ्फरपुर: बिहार में पूर्ण शराब बंदी कानून लागू है. इसके बावजूद तस्कर अलग-अलग तरीका अपनाकर सूबे में शराब की तस्करी कर रहे है. ऐसा ही एक नायाब तरीके मुजफ्फरपुर से सामने आया था. जहां तस्करों द्वारा रेलवे पार्सल से ही शराब की बड़ी खेप को मंगवाया जा रहा था. हालांकि समय पर रेलवे पुलिस ने खेप को बरामद कर जब्त कर लिया. वहीं, इस मामले में अब पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने खेप मंगवाने वाले धंधेबाज को चिह्नित कर लिया है.

दोनों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी: मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि सोडा गोदाम इलाके के निवासी मुकेश सहनी और उसके चाचा नंदू सहनी द्वारा शराब की खेप मंगवाई गई थी. इन दोनों के घर पर ही शराब की डिलीवरी होनी थी. इन दोनों की गिरफ्तारी को लेकर कई जगहों पर छापेमारी की जा रही हैं. फिलहाल दोनों घर से फरार है.

शराब की बड़ी खेप जब्त: बताते चले की नगर थाना स्थित स्टेशन रोड से नगर पुलिस ने शराब की बड़ी खेप जब्त की थी. इस दौरान दो माल वाहकों को वाहन सहित जब्त किया गया था. जबकि, दोनों वाहनों के चालकों को भी गिरफ्तार कर लिया गया था. दोनों से पूछताछ भी की गई थी. पूछताछ में दोनों की पहचान सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के बालूघाट बांध कर्पूरी नगर के गोनौर सहनी और दरभंगा मोरो थाना क्षेत्र के सुजीत कुमार के रूप में हुई.

648 लीटर विदेशी शराब जब्त: वहीं, पूछताछ के बाद दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस की जांच में पता चला है कि जब्त शराब की खेप ट्रेन से जयपुर से दिल्ली, लखनऊ और गोरखपुर के रास्ते से पार्सल के जरिए मुजफ्फरपुर लाई गई थी. दोनों मालवाहकों से 648 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई थी.

पूर्व में भी रेल पार्सल के जरिए मंगवाया था खेप: गिरफ्तार चालकों के पास से जब्त किए गए मोबाइल में भी दोनों धंधेबाजों के नाम सामने आए हैं. जांच में पता चला कि पूर्व में भी रेल पार्सल के जरिए कई बार शराब की खेप मंगवाई गई थी, लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लगी थी. पुलिस का कहना है कि दोनों धंधेबाजों की संपत्ति का भी पता लगाया जा रहा है, ताकि गैरकानूनी ढंग से अर्जित संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई की जा सके.

इसे भी पढ़े- बिहार में माफिया अब तो ट्रेन के पार्सल बोगी में बुक करा कर मंगा रहे विदेशी शराब

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.