मुजफ्फरपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिन में 10:30 बजे देश में पहले चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे. इसी क्रम में जिले में भी आज कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत की जाएगी. सदर अस्पताल में 11 बजे में इस वैक्सीन का उद्घाटन किया जाएगा.
अपलोड किया गया लाभार्थियों का नाम
जिले में कोविड 19 वैक्सीनेसन के लिए 20,622 लाभार्थियों को कोविड पोर्टल पर अपलोड किया गया है. जिसमें 16,843 सरकारी क्षेत्रों से है. जबकि 3,677 निजी स्वास्थ्य संस्थाओं से संबंधित है. स्वास्थ्य विभाग के 8,474, आईसीडीएस के 8,369, केंद्रीय कर्मचारी 102, निजी स्थानों के कर्मचारी 3,677 शामिल हैं.
10 स्थानों को किया गया चिन्हित
जिले के कुल 10 स्थानों पर कोविड-19 वैक्सीनेसन किया जाएगा. सभी 10 सत्रों के लिए 100-100 लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है. जिसमें 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति, गर्ववती महिला, गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्तियों को शामिल नहीं किया गया है.
5 सदस्यीय टीकाकरण टीम का गठन
प्रत्येक सत्र पर पांच सदस्यीय टीकाकरण टीम का गठन किया गया है. प्रथम चरण में हेल्थकेयर वर्कर को टीका लगेगा. इन कार्यो के अनुश्रवण के लिए सभी जगह कैमरा लगाया गया है.
ये भी पढ़ें: बक्सर: चार कोल्ड चेन प्वाइंट पर भेजी गई कोविशिल्ड वैक्सीन, शनिवार 9 बजे से शुरू होगा टीकाकरण
10 तरीके की दवाइयां उपलब्ध
वैक्सीनेसन सेंटर पर वेटिंग रूम में टेलीविजन लगाया गया है. इन सभी कार्यों के लिए अनुश्रवण के लिए डिस्ट्रिक्ट लेबल पर डिस्ट्रिक्ट कंट्रोल रूम और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी कंटोल रूम में 24×7 के तहत संचालित किया जा रहा है. एईएफआई प्रबंधन के लिए एईएफआई किट केंद्र पर उपलब्ध होगा. जिसमें 10 तरह की दवाइयां उपलब्ध रहेगी.
28 दिनों बाद लगेगा दूसरा टीका
प्रथम टीकाकरण के 28 दिनों के बाद दूसरा टीका पड़ेगा और दूसरे टीके के 14 दिनों के बाद ही पूर्ण प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी. इस बीच के लिए सभी सावधानी को व्यवहार में लाना अनिवार्य होगा. प्रतिरोधक क्षमता विकसति होने तक सोशल डिस्टेंसिग, मास्क का उपयोग, साबुन से हाथ को 20 सेकेंड तक साफ करना, सैनिटाइजर का प्रयोग इत्यादि को मेंटेन करना अनिवार्य होगा. इसके साथ ही अफवाहों से बचने के लिए भी ध्यान देना होगा. टीकाकरण को लेकर अफवाह फैलाने वाले के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी.