ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर में कोरोना को लेकर अलर्ट, जांच में दिखाई दी तेजी - muzaffarpur railway station

मुजफ्फरपुर में कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है. इसी के तहत एक बार फिर से कोविड जांच अभियान तेज कर दिया गया है. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंण्ड में लोगों से सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं.

muzaffarpur
मुजफ्फरपुर स्टेशन पर कोविड सैंपल लेते स्वास्थ्यकर्मी
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 11:42 AM IST

Updated : Mar 20, 2021, 11:50 AM IST

मुजफ्फरपुर: देश में कोरोना का दूसरा वेव शुरू हो गया है. ऐसे में कोरोना को लेकर फिर से जांच में तेजी दिखने लगी है. वहीं होली के त्योहार को लेकर भी अलर्ट जारी है. इसी बीच मुजफ्फरपुर में कोरोना जांच फिर से शुरू हो गयी है. मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर अब बाहर से आने वाले यात्रियों के सैंपल्स कलेक्ट करने के काम में तेजी दिखने लगी है. मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन एंव बैरिया बस स्टैंड में कोविड-19 की जांच दो शिफ्टों में शुरू की गई है. वहीं, कोरोना से जुड़े मामलों पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन का विशेष कोरोना मोनिटरिंग सेल भी फिर से एक्टिव हो गया है.

इसे भी पढ़ें: 90 नए मामलों के साथ बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 436

बाहर से आने वालों की हो रही है विशेष निगरानी

जिले में कोरोना मॉनिटरिंग के प्रमुख डॉ. अभिताभ सिन्हा के अनुसार जिले में कोरोना के सात एक्टिव मामले मिले हैं. जिनकी सतत निगरानी की जा रही है. वहीं एहतियात के तौर पर जिले में कुछ जगहों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का प्रस्ताव भी प्रशासन को दिया गया है. उन्होंने बताया कि होली पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है.

देखें रिपोर्ट.

ऐसे में विशेष निगरानी भी शुरू कर दी गई है. जिसके तहत रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ कोरोना जांच की प्रक्रिया शुरू है.

90 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं

गौरतलब है कि बिहार में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. सूबे के 30 जिलों में 90 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान शुक्रवार को हुई. राज्य में एक दिन पूर्व 25 जिलों में नए कोरोना संक्रमित मिले थे. जबकि कोरोना संक्रमण का फैलाव अब 30 जिलों में हो गया. जो राज्य सरकार के लिए चिंता का सबब बन रहा है.

मुजफ्फरपुर: देश में कोरोना का दूसरा वेव शुरू हो गया है. ऐसे में कोरोना को लेकर फिर से जांच में तेजी दिखने लगी है. वहीं होली के त्योहार को लेकर भी अलर्ट जारी है. इसी बीच मुजफ्फरपुर में कोरोना जांच फिर से शुरू हो गयी है. मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन पर अब बाहर से आने वाले यात्रियों के सैंपल्स कलेक्ट करने के काम में तेजी दिखने लगी है. मुजफ्फरपुर रेलवे जंक्शन एंव बैरिया बस स्टैंड में कोविड-19 की जांच दो शिफ्टों में शुरू की गई है. वहीं, कोरोना से जुड़े मामलों पर नजर रखने के लिए जिला प्रशासन का विशेष कोरोना मोनिटरिंग सेल भी फिर से एक्टिव हो गया है.

इसे भी पढ़ें: 90 नए मामलों के साथ बिहार में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 436

बाहर से आने वालों की हो रही है विशेष निगरानी

जिले में कोरोना मॉनिटरिंग के प्रमुख डॉ. अभिताभ सिन्हा के अनुसार जिले में कोरोना के सात एक्टिव मामले मिले हैं. जिनकी सतत निगरानी की जा रही है. वहीं एहतियात के तौर पर जिले में कुछ जगहों पर माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाने का प्रस्ताव भी प्रशासन को दिया गया है. उन्होंने बताया कि होली पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों की भीड़ को देखते हुए कोरोना वायरस संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है.

देखें रिपोर्ट.

ऐसे में विशेष निगरानी भी शुरू कर दी गई है. जिसके तहत रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ-साथ कोरोना जांच की प्रक्रिया शुरू है.

90 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं

गौरतलब है कि बिहार में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है. सूबे के 30 जिलों में 90 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान शुक्रवार को हुई. राज्य में एक दिन पूर्व 25 जिलों में नए कोरोना संक्रमित मिले थे. जबकि कोरोना संक्रमण का फैलाव अब 30 जिलों में हो गया. जो राज्य सरकार के लिए चिंता का सबब बन रहा है.

Last Updated : Mar 20, 2021, 11:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.