मुजफ्फरपुर: सड़क सुरक्षा जागरुकता को लेकर मुजफ्फरपुर में साइकिल रैली निकाली गयी. कम्युनिटी ट्रैफिक पुलिस, आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, स्काउट गाइड एवं नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में रैली निकाली गई. डीएम प्रणव कुमार हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
सावधानी से कम होगी सड़क दुर्घटनाएं
जिलाधिकारी प्रणव कुमार ने कहा कि जागरुकता से व्यवहार में परिवर्तन लाया जाता है. सड़क दुर्घटनाएं अधिकतर मानवीय लापरवाही व सड़क सुरक्षा नियमों का पालन ना करने के कारण घटित होती हैं. वहीं, उप विकास आयुक्त डॉ. सुनील कुमार झा ने कहा कि जागरुकता से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है.
पढ़ें: रोहतास: बाइक पर निकले SP, लोगों को हेलमेट पहनने के लिए किया जागरूक
निकाली गई साइकिल रैली
बता दें कि सड़क सुरक्षा माह के तहत साइकिल रैली समाहरणालय परिसर से टावर चौक, बनारस बैंक चौक, पक्की सराय, पानी टंकी चौक, हरिसभा चौक कल्याणी, चौक मोती झील और सदर अस्पताल रोड होते हुए पुनः समाहरणालय परिसर में समाप्त हुई. इस दौरान स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा धीमी रखो वाहन की गति, दुर्घटना में भी होगी कम क्षति हेलमेट पहने सुरक्षित रहें, सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाएं, यातायात नियमों का पालन करें जैसे नारे लगाए और सड़क सुरक्षा से संबंधित पंपलेट का वितरण भी किया.