मुजफ्फरपर: बिहार में घने कोहरे और कड़ाके की ठंड से जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. जिलों में लगातार ठंड का कहर बढ़ रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन की ओर से स्कूलों के लिए निर्देश जारी किया गया है. राज्य के कई जिलों में 16 जनवरी तक सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है.
जिले में ठंड का प्रकोप शुरू: मिली जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर जिले में भी ठंड का प्रकोप शुरू हो गया. ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में लगातार बढ़ रहे ठंड और शीतलहर को देखते हुए डीएम ने सभी स्कूलो को बंद करने का आदेश जारी किया है. उन्होंने कक्षा 1 से 8वीं तक के क्लास बंद करने का आदेश दिया है.
डीएम प्रणव कुमार ने दिया आदेश: बताया जा रहा कि बच्चों के स्वास्थ्य को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह फैसला लिया है. यह आदेश जिले डीएम प्रणव कुमार ने जारी किया है. आदेश अगले 16 जनवरी तक के लिए प्रभावी होगा. इस संबंध में मुजफ्फरपुर के डीएम कार्यालय से इस संबंध में एक पत्र भी जारी किया गया है.
8 से ऊपर के क्लास का बदला समय: कार्यालय द्वारा जारी पत्र में आगामी 16 जनवरी तक जिले के सभी विद्यालयों में चल रहे शैक्षणिक सत्र में भी संशोधन करने को कहा गया है, जिनके तहत कक्षा 1 से लेकर 8वीं तक के क्लास 16 जनवरी तक पूरी तरह बंद रहेंगे. वहीं कक्षा 8 से ऊपर के क्लास में पढ़ाई के लिए भी समय सीमा में बदलाव किया गया है. अब 8वीं से ऊपर के लिए क्लास का संचालन 9:30 सुबह से शुरू होगा. वही शाम में 3:30 बजे तक सभी शैक्षणिक गतिविधियों का संचालन होगा.
मौसम विभाग की अपील: मौसम विभाग ने लोगों से ठंड को लेकर अलर्ट रहने की अपील करते हुए कहा कि गर्म कपड़े पहनकर ही घर से बाहर निकलें. साथ ही लोगों को सलाह दी है कि इंडियन मेट्रोलॉजिकल डिपार्टमेंट के अपडेट पर ध्यान दें और गर्म कपड़े पहन कर रहें. खाने-पीने में गर्म तरल पदार्थ का सेवन अधिक करें और ठंड से बचने के लिए सभी उपाय करें.
इसे भी पढ़े- 20 KM प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही ठंडी हवा, गया में इतने दिनों के लिए 8वीं तक के स्कूल बंद