मुजफ्फरपुर: बोचहां विधानसभा उपचुनाव (Bochaha Assembly By Election) के लिए प्रचार का शोर थम गया है. रविवार को प्रचार के अंतिम दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बेबी कुमारी के लिए वोट मांगा (Nitish Kumar campaigns for Baby Kumari). उन्होंने उनके पक्ष में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भीषण गर्मी के बावजूद जिस तरह से लोगों की भीड़ यहां उमड़ी है, उसे देखकर मुझे पूरा यकीन है कि इस सीट पर एनडीए कैंडिडेट की बड़ी जीत होगी.
ये भी पढ़ें: बोचहां में बेबी कुमारी का विरोध, 'मैडम सुनिए, नेता का बंधुआ मजदूर नहीं हम... आप लोगों को आक्रोश झेलना पड़ेगा'
बोचहां में बेबी कुमारी की जीत तय: बीजेपी प्रत्याशी बेबी कुमारी (BJP Candidate Baby Kumari) के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि भीड़ देखकर समझ आ गया कि बोचहां में बेबी कुमारी की जीत तय है. उन्होंने कहा कि बेबी कुमारी बोचहां की जनता का सेवा करती रहेंगी. सीएम ने कहा कि मुजफ्फरपुर की जनता से हमेशा समर्थन मिला है. बेबी कुमारी बेहद मेहनती हैं. जब वो विधायक थी, तब हमेशा अपने क्षेत्र की समस्या उठाया करती थीं.
बोचहां में चुनाव प्रचार थमा: निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 12 अप्रैल को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा. मतदान समाप्ति के 48 घंटे पूर्व यानी रविवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया है. बोचहां विधानसभा उपचुनाव में तीन महिला और 10 पुरुष उम्मीदवार मैदान में हैं. इनमें आरजेडी की ओर से अमर कुमार पासवान, वीआईपी की गीता कुमारी, बीजेपी की बेबी कुमारी, कांग्रेस प्रत्याशी तरूण चौधरी और एआईएमआईएम की रिंकी देवी सहित अन्य हैं. हालांकि मुख्य मुकाबला बीजेपी की बेबी कुमारी, आरजेडी के अमर पासवान और वीआईपी की गीता कुमारी के बीच माना जा रहा है. आपको बता दें कि 12 अप्रैल को बोचहां में मतदान (Voting in Bochaha on April 12) होगा, जबकि 16 अप्रैल को वोटों की गिनती होगी.
मुसाफिर पासवान के निधन से सीट खाली: बोचहां विधानसभा क्षेत्र के विधायक मुसाफिर पासवान का निधन 24 नवंबर को हो गया था. वो वीआईपी से विधायक थे. पिछले विधानसभा चुनाव में यह सीट गठबंधन में वीआईपी को मिली थी. मुसाफिर पासवान विधायक बने थे. उनके निधन से यह सीट खाली हुई थी. मुसाफिर पासवान का सभी दलों के नेताओं से बेहतर संबंध था. उन्होंने आरजेडी के कद्दावर नेता रमई राम को 11,268 वोटों के मार्जिन से हराया था. इससे पहले मुसाफिर साल 2005 में आरजेडी के टिकट पर यहां से चुनाव जीते थे. इस विधानसभा क्षेत्र में 22 प्रखंड में 285 मतदान केंद्र हैं, उसमें 12 अप्रैल को मतदान होना है. 16 अप्रैल को चुनाव परिणाम घोषित होंगे.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में संजय जायसवाल के सामने BJP कार्यकर्ताओं का हंगामा, प्रत्याशी बेबी कुमारी का किया विरोध
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP