मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) जिले में चमकी बुखार (Chamki Fever In Muzaffarpur ) ने एक बार फिर तेजी से पैर पसारना शुरू कर दिया है. चमकी बुखार से पीड़ित चार बच्चों को एसकेएमसीएच (SKMCH) के पीकू वार्ड में भर्ती किया गया है. इस केस के साथ जिले में चमकी बुखार का आंकड़ा बढ़कर कुल 41 हो गया है.
इसे भी पढ़ें: AES को लेकर DM ने की अधिकारियों के साथ बैठक, कहा-जागरुकता से ही चमकी को दे सकते हैं धमकी
लगातार हो रही बारिश और उसके बाद उमस भरी गर्मी की वजह से फिर चमकी बुखार से जुड़े मामले में तेजी से बढ़ रहे हैं. अस्पताल में भर्ती 4 बच्चों में से तीन में चमकी बुखार की पुष्टि हो चुकी है. जबकि एक बच्चा सस्पेक्टेड है. चमकी बुखार से पीड़ित बच्चों में दो बच्चे मोतिहारी जिले के और एक बच्चा मुजफ्फरपुर जिले का है.
ये भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार के 2 नए मामले आए सामने, DM ने की पुष्टि
एसकेएमसीएच के पीकू वार्ड में किसी भी आपात हालात से निपटने को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है. बीते दिनों चमकी बुखार से पीड़ित एक बच्ची की मौत भी चुकी है. गौरतलब है कि इस साल अभी तक 41 बच्चों में चमकी बुखार की पुष्टि हो चुकी है. जिसमें से 9 बच्चों की मौत भी हो चुकी है.
बच्चों को चमकी बुखार जैसे जानलेवा बीमारियों से बचाने के लिए कुछ एहतियातन बरतना आवश्यक है. बच्चों को जैपीनीज एनसेफलाइटीस की वैक्सीन दी जानी चाहिए. इसके साथ ही बच्चों को मच्छरों से बचा कर रखना चाहिए. क्योंकि ऐसी बीमारियां मस्क्योटो बाइट से ज्यादा फैलती हैं. बच्चों को उन जगहों पर नहीं जाने दिया चाहिए, जहां पक्षियां और सूअर रहते हैं. इसके साथ ही बच्चों को खाना खाने से पहले और बाद में साबून से हाथ जरूर धुलाना चाहिए. माता-पिता को ध्यान देते रहना चाहिए कि बच्चों के शरीर में ग्लूकोज की कमी न होने दें.