ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुरः अपराधियों के खौफ से स्कूल नहीं जा रहे हैं बच्चे, डर से छुट्टी पर गए अवर निबंधक

जिले में अपराधियों का खौफ इस कदर है कि दो सरकारी कार्यालय बंद हो गए. एक तरफ सरकारी स्कूल तो दूसरी तरफ अवर निबंधक का कार्यालय. हालांकि स्कूल खुलने के बाद भी बच्चे नहीं पहुंच रहे हैं. जबकि अवर निबंधक अपराधियों के डर से छुट्टी पर चले गए हैं.

मुजफ्फरपुर में बंद पड़ा स्कूल
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 12:52 PM IST

मुजफ्फरपुरः जिले में सरकारी कर्मचारियों के अंदर अपराधियों का खौफ घर कर गया है. एक तरफ सरकारी स्कूल के हेड मास्टर को गोली मार कर घायल कर दिया गया. वहीं, दूसरी तरफ कटरा के अवर निबंधक से 20 लाख की रंगदारी की मांग की गई है. अपराधियों के डर से स्कूल के शिक्षकों में भय व्याप्त है. जबकि अवर निबंधक डर से छुट्टी पर चले गए हैं.

baidhynath highschool teacher
डरे-सहमें शिक्षक

जिले में हो रही आपराधिक वारदातों से सरकारी कर्मचारी भी डरे-सहमें हैं. पहली घटना जिले के कटरा निबंधन कार्यालय में घटित हुई. जहां अपराधियों ने अवर निबंधक मिथलेश दास के कार्यालय में घुसकर 20 लाख की रंगदारी मांगी है. अपराधियों के डर से अवर निबंधक छुट्टी पर चले गए हैं. अवर निबंधक ने कटरा थाना में इस संबंध में आवेदन दिया है. अवर निबंधक ने जानमाल की रक्षा की मांग की है. वहीं, गुरुवार से कटरा अवर निबंधक का कार्यालय बंद है. जिसके कारण जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है.

sanjay gwaliya
रजिस्टार संजय कुमार ग्वालिया

डर से छुट्टी पर गए अवर निबंधक
हालांकि रजिस्टार संजय कुमार ग्वालिया ने बताया कि अवर निबंधक स्वास्थ्य के कारणों से छुट्टी पर हैं. रंगदारी की घटना पर एफआईआर कराया गया है. उनकी जगह सकरा अवर निबंधक को चार्ज दिया गया है. प्रशासन उचित कार्रवाई करेगी. अवर निबंधक की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

city sp neeraj kumar
सिटी एसपी नीरज कुमार

सिटी एसपी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
वहीं, पूरे मामले पर सिटी एसपी नीरज कुमार ने बताया कि रंगदारी मांगने की घटना सामने आई है. इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

मुजफ्फरपुर में अपराधियों से डरे-सहमें सरकारी कर्मचारी

भय से स्कूल नहीं पहुंचे बच्चे
वहीं, दूसरी घटना साहेबगंज प्रखंड की है. जहां पिछले सप्ताह बैद्यनाथपुर हाईस्कूल के हेडमास्टर को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. अब तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे नाराज शिक्षक विद्यालय बन्द कर जिलाधिकारी को आवेदन देने पहुंचे. इस दौरान एक दिन के लिए बैद्यनाथपुर विद्यालय बन्द रहा. हालांकि, प्रशासन की तरफ से सुरक्षा देने का आश्वासन दिया गया है. खौफ के साये में शिक्षक भले ही स्कूल पहुंचे, लेकिन भय से एक भी छात्र स्कूल नहीं आ पाये.

मुजफ्फरपुरः जिले में सरकारी कर्मचारियों के अंदर अपराधियों का खौफ घर कर गया है. एक तरफ सरकारी स्कूल के हेड मास्टर को गोली मार कर घायल कर दिया गया. वहीं, दूसरी तरफ कटरा के अवर निबंधक से 20 लाख की रंगदारी की मांग की गई है. अपराधियों के डर से स्कूल के शिक्षकों में भय व्याप्त है. जबकि अवर निबंधक डर से छुट्टी पर चले गए हैं.

baidhynath highschool teacher
डरे-सहमें शिक्षक

जिले में हो रही आपराधिक वारदातों से सरकारी कर्मचारी भी डरे-सहमें हैं. पहली घटना जिले के कटरा निबंधन कार्यालय में घटित हुई. जहां अपराधियों ने अवर निबंधक मिथलेश दास के कार्यालय में घुसकर 20 लाख की रंगदारी मांगी है. अपराधियों के डर से अवर निबंधक छुट्टी पर चले गए हैं. अवर निबंधक ने कटरा थाना में इस संबंध में आवेदन दिया है. अवर निबंधक ने जानमाल की रक्षा की मांग की है. वहीं, गुरुवार से कटरा अवर निबंधक का कार्यालय बंद है. जिसके कारण जमीन की रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है.

sanjay gwaliya
रजिस्टार संजय कुमार ग्वालिया

डर से छुट्टी पर गए अवर निबंधक
हालांकि रजिस्टार संजय कुमार ग्वालिया ने बताया कि अवर निबंधक स्वास्थ्य के कारणों से छुट्टी पर हैं. रंगदारी की घटना पर एफआईआर कराया गया है. उनकी जगह सकरा अवर निबंधक को चार्ज दिया गया है. प्रशासन उचित कार्रवाई करेगी. अवर निबंधक की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

city sp neeraj kumar
सिटी एसपी नीरज कुमार

सिटी एसपी ने दिया कार्रवाई का भरोसा
वहीं, पूरे मामले पर सिटी एसपी नीरज कुमार ने बताया कि रंगदारी मांगने की घटना सामने आई है. इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

मुजफ्फरपुर में अपराधियों से डरे-सहमें सरकारी कर्मचारी

भय से स्कूल नहीं पहुंचे बच्चे
वहीं, दूसरी घटना साहेबगंज प्रखंड की है. जहां पिछले सप्ताह बैद्यनाथपुर हाईस्कूल के हेडमास्टर को गोली मारकर घायल कर दिया गया था. अब तक किसी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. इससे नाराज शिक्षक विद्यालय बन्द कर जिलाधिकारी को आवेदन देने पहुंचे. इस दौरान एक दिन के लिए बैद्यनाथपुर विद्यालय बन्द रहा. हालांकि, प्रशासन की तरफ से सुरक्षा देने का आश्वासन दिया गया है. खौफ के साये में शिक्षक भले ही स्कूल पहुंचे, लेकिन भय से एक भी छात्र स्कूल नहीं आ पाये.

Intro:मुज़फ़्फ़रपुर में सुशाशन पर सवाल ।अपराधियों के डर से दो सरकारी कार्यालय हुए बन्द ।कटरा के अवर निबंधक से मांगी 20 लाख की रंगदारी ,वहीं साहेबगंज में हेडमास्टर को गोली लगने के बाद शिक्षकों में भय व्याप्त ।
मुज़फ़्फ़रपुर में लगातार हो रही आपराधिक वारदातों से सरकार के सुशासन पर सवालिया निशान खड़ा हो गया है ।पहली घटना जिले के कटरा निबंधन कार्यालय में घटी जहां दो की संख्या में आये अपराधियों ने अवर निबंधक मिथलेश दास से कार्यलय में घुसकर 20 लाख की रंगदारी मांगी है ।अपराधियों के डर से अवर निवन्धक ने कार्यलय से छुट्टी ले लिया है ।कटरा थाना को दिए आवेदन में अवर निबंधक ने जानमाल की रक्षा की मांग करते हुए अपने लिए पर्याप्त सुरक्षा की मांग की है ।कल से कटरा अवर निबंधक का कार्यलय बन्द है ,और जमीन की रजिस्ट्री नही हो पा रही है ।

हालांकि मुज़फ़्फ़रपुर के रजिस्टार संजय कुमार ग्वालिया का कहना है कि स्वास्थ्य के कारणों से अवर निबंधक छुट्टी पर हैं ।रंगदारी मांगने की घटना को स्वीकार करते हुए ग्वालिया ने बताया कि उस घटना का एफआईआर करा दिया गया है ।सकरा के अवर निबंधक को तत्काल प्रभाव से चार्ज लेने को कहा दिया है ।प्रशासन उचित कारवाई करेगी ।सुरक्षा आवश्यक है और हमलोग हर संभव प्रयास कर रहे हैं ।

बाइट संजय कुमार ग्वालिया रजिस्टार मुज़फ़्फ़रपुर ।

वहीं पूरे मामले पर सिटी एसपी नीरज कुमार ने बताया कि रंगदारी मांगने की घटना प्रकाश में आई है ।इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर विधिसम्मत करवाई की जा रही है ।

बाइट नीरज कुमार सिटी एसपी मुज़फ़्फ़रपुर ।

वहीं दूसरी घटना साहेबगंज प्रखंड की है जहां पिछले सप्ताह बैद्यनाथपुर हाइस्कूल के हेडमास्टर को गोली मारकर घायल करने और किसी अपराधी की गिरफ्तारी नही होने से डरे शिक्षकगण विद्यालय बन्द कर जिलाधिकारी को आवेदन देने पहुंच गए ।एक दिन बैद्यनाथपुर विद्यालय बन्द रहा ।हालांकि साहेबगंज विद्यालय को प्रशासन ने आश्वस्त करा दिया और विद्यालय खोल दिया गया है ।
खौफ के साये में किसी तरह शिक्षक तो स्कूल पहुँचे पर डर से एक भी छात्र स्कूल नही पहुँचे


बाइट शिक्षकBody:NoConclusion:No
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.