ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: बागमती नदी में बढ़ा जलस्तर, चचरी पुल ध्वस्त - मुजफ्फरपुर में बाढ़

मुजफ्फरपुर में बाढ़ (flood in muzaffarpur) का खतरा बढ़ने लगा है. बागमती नदी में जलस्तर में हुई बढ़ोतरी से चचरी पुल ध्वस्त हो गया है. कटरा पीपा पुल बागमती नदी में जलस्तर बढ़ने से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी हो रही है.

flood in muzaffarpur
flood in muzaffarpur
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 12:04 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बागमती नदी (Bagmati River) का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिस वजह से एक तरफ जहां बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है, वहीं दूसरी तरफ सरहचिया में बागमती में जलस्तर बढ़ने से चचरी पुल ध्वस्त (Chachri bridge collapsed due to rise in water level in Bagmati) हो गया है. जिस वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोगों को खाने-पीने से लेकर आने-जाने में भी काफी परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें: एक महीने से बाढ़ के पानी से घिरा है पूरा गांव, सरकारी मदद नहीं मिलने से आक्रोश

जानकारी के मुताबिक बागमती नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से प्रखंड क्षेत्र के सरहचिया पंचायत स्थित मधुबन प्रताप घाट पर बना चचरी पुल पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. जिससे नदी के अंदर रहने वाले सैकड़ों लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को खाने-पीने से लेकर आने-जाने में भी काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय ग्रामीण बाबूलाल सहनी का कहना है कि बाढ़ आने से हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोग जैसे तैसे जीने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें: न नाव की व्यवस्था.. न कम्युनिटी किचन, 20 दिन से बाढ़ में फंसी सैकड़ों लोगों की जान

ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर न नाव की व्यवस्था है और न ही आने-जाने के लिए कोई और माध्यम है. एक चचरी का पुल था, जिसके सहारे लोग आते-जाते थे. वह भी ध्वस्त हो गया है. खाने-पीने में भी लोगों को सोचना पड़ रहा है. इनका ये भी कहना है कि न कोई जनप्रतिनिधि संज्ञान ले रहे हैं और ना ही जिला प्रशासन के लोग आ रहे हैं. ये कोई आज की समस्या नहीं है. हर साल हमलोगों को बरसात में इसी तरह जिंदगी जीना पड़ता है.

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बागमती नदी (Bagmati River) का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिस वजह से एक तरफ जहां बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है, वहीं दूसरी तरफ सरहचिया में बागमती में जलस्तर बढ़ने से चचरी पुल ध्वस्त (Chachri bridge collapsed due to rise in water level in Bagmati) हो गया है. जिस वजह से लोगों की परेशानी बढ़ गई है. लोगों को खाने-पीने से लेकर आने-जाने में भी काफी परेशानी हो रही है.

ये भी पढ़ें: एक महीने से बाढ़ के पानी से घिरा है पूरा गांव, सरकारी मदद नहीं मिलने से आक्रोश

जानकारी के मुताबिक बागमती नदी के जल स्तर में वृद्धि होने से प्रखंड क्षेत्र के सरहचिया पंचायत स्थित मधुबन प्रताप घाट पर बना चचरी पुल पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है. जिससे नदी के अंदर रहने वाले सैकड़ों लोगों को आने-जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को खाने-पीने से लेकर आने-जाने में भी काफी परेशानी हो रही है. स्थानीय ग्रामीण बाबूलाल सहनी का कहना है कि बाढ़ आने से हम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोग जैसे तैसे जीने को मजबूर हैं.

ये भी पढ़ें: न नाव की व्यवस्था.. न कम्युनिटी किचन, 20 दिन से बाढ़ में फंसी सैकड़ों लोगों की जान

ग्रामीणों का कहना है कि यहां पर न नाव की व्यवस्था है और न ही आने-जाने के लिए कोई और माध्यम है. एक चचरी का पुल था, जिसके सहारे लोग आते-जाते थे. वह भी ध्वस्त हो गया है. खाने-पीने में भी लोगों को सोचना पड़ रहा है. इनका ये भी कहना है कि न कोई जनप्रतिनिधि संज्ञान ले रहे हैं और ना ही जिला प्रशासन के लोग आ रहे हैं. ये कोई आज की समस्या नहीं है. हर साल हमलोगों को बरसात में इसी तरह जिंदगी जीना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.