मुजफ्फरपुर: हैदराबाद में एक डॉक्टर के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या जैसे जघन्य अपराध के खिलाफ जिले में छात्रों ने कैंडल मार्च निकाल विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान लड़कियों ने सरकार से सुरक्षा की मांग की.
देश भर में आक्रोश का माहौल
हैदराबाद में हुई घटना के बाद देश भर में आक्रोश का माहौल है. इस अपराध के बाद महिला सुरक्षा को लेकर देश के अलग-अलग हिस्से से विरोध की तस्वीरें सामने आ रही हैं. जिले में भी लोग घटना का विरोध कर रहे हैं. इस दौरान जिले के बैरिया पुरानी मोतिहारी रोड से छात्रों ने कैंडल मार्च निकाल कर बैरिया गोलम्बर पर विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: महाबोधी मंदिर में इंटरनेशनल त्रिपिटक पूजा का आयोजन, विश्व शांति की प्रार्थना करेंगे 13 देशों के बौद्ध भिक्षु
आरोपियों को फांसी देने की मांग
प्रदर्शन कर रहे छात्राओं ने कहा कि हम अपने ही देश में सुरक्षित नहीं है. साथ ही उन्होंने सरकार से महिलाओं की सुरक्षा और इस मामले में आरोपियों को फांसी देने की मांग की.