मुजफ्फरपुर: जिले के सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के एफसीआई गली में फर्नीचर व्यवसायी मनीष कुमार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की सूचना मिलते ही सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेन्द्र तिवारी दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. इसके बाद जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
इस घटना के सम्बंध में मृतक मनीष के परिजनों ने बताया कि व्यापार में कुछ सही नहीं चल रहा था. पिछले कुछ दिनों से वे डिप्रेशन में थे और उन्होंने आत्महत्या कर ली.
जांच में जुटी पुलिस
ओपी प्रभारी हरेन्द्र तिवारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है. उन्होंने कहा कि मामले को लेकर परिजन और स्थानीय लोगों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम के बाद मामला लगभग साफ हो जाएगा.