मुजफ्फरपुर: बिहार विधानसभा की सभी 243 सीटों के नतीजे आ गए हैं. एनडीए ने 125 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत के लिए जरूरी 122 सीट के आंकड़े को पार कर लिया है. महागठबंधन को 110, एआईएमआईएम को 5 और अन्य को तीन सीटों पर जीत मिली है.
बरुराज विधानसभा सीट बीजेपी के खाते में
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में मुजफ्फरपुर जिला के विधानसभा क्रम संख्या 96 बरुराज सीट पर बीजेपी के अरुण कुमार सिंह ने जीत दर्ज की है. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी नंद कुमार राय को 43654 मतों के अंतर से हरा दिया है. अरुण कुमार सिंह को कुल 87407 मत प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे नंद कुमार राय को 45753 मत मिले.
मतदाताओं को किया धन्यवाद
बीजेपी प्रत्याशी अरुण कुमार की यह जीत जिले की सबसे बड़ी जीत बताई जा रही है. बीजेपी के नवनिर्वाचित विधायक ने अपनी इस सफलता के लिए अपने इलाके की जनता का धन्यवाद किया है. भाजपा ने बरुराज विधानसभा सीट पर अरुण कुमार सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया था.
पिछले चुनाव के रिजल्ट
पिछले चुनावों की बात करें, तो 2015 में राजद के उम्मीदवार नंद कुमार राय ने बीजेपी के उम्मीदवार अरुण कुमार सिंह को हराया था. नंद कुमार राय को 68011 वोट मिले थे. जबकि दूसरे नंबर पर रहे बीजेपी के अरुण कुमार सिंह को 63102 वोट मिले थे. हार का अंतर 5009 वोटों का था.
गौरतलब है कि बीजेपी की कब्जे में आई इस सीट को पहले राष्ट्रीय जनता दल का परंपरागत सीट माना जाता है. लेकिन इस बार राजद के इस मिथक को भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार ने तोड़ दिया.