मुजफ्फरपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 12 सितंबर को मुजफ्फरपुर आएंगे, यहां वह बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी के नेताओं के साथ मंथन करेंगे. अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय अध्यक्ष पटना से हेलीकॉप्टर से मुजफ्फरपुर के सरैया प्रखंड के मणिकपुर पहुचेंगे.
किसान चाची से मुलाकात करेंगे जेपी नड्डा
मुजफ्फरपुर के सरैया पहुंचने के बाद वह बिहार के किसान चाची राजकुमारी देवी से उनके घर मानिकपुर में मुलाकात करेंगे. इसकी तैयारी जिलाध्यक्ष रंजन कुमार के नेतृत्व में चल रही है. आपको बताते चले कि किसान चाची को राजकुमारी देवी पद्मश्री सम्मानित किया जा चुका है.
पद्मश्री से सम्मानित किसान चाची
पद्मश्री सम्मानित राजकुमारी देवी से मिलने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरैया में पार्टी के किसान संवाद कार्यक्रम में किसानों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इसमें करीब सौ लोग ही भाग लेंगे. इसके बाद राष्ट्रीय अध्यक्ष हेलीकॉप्टर से पुनः पटना वापस लौटे जायेंगे. इस पूरे कार्यक्रम के दौरान अध्यक्ष जेपी नड्डा करीब एक घण्टे तक मुजफ़्फ़रपुर के सरैया में रुकेंगे.