ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: CO को BJP विधायक के भाई से जान का खतरा, कहा- फोन पर दी गाली और खाल खींचने की धमकी - Saraiya CO Pankaj Kumar

सरैया के सीओ पंकज कुमार (CO Pankaj Kumar) ने पारू से बीजेपी विधायक अशोक कुमार सिंह के भाई मनोज सिंह से अपनी जान को खतरा बताते हुए थाने में मामला दर्ज कराया है. ऑडियो रिकॉर्डिंग पेश करते हुए कहा है कि उन्हें आरोपी ने जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौज किया है. पुलिस छानबीन में जुट गई है.

जान से मारने की धमकी
जान से मारने की धमकी
author img

By

Published : Jul 29, 2021, 10:56 PM IST

मुजफ्फरपुर: पारू से बीजेपी के विधायक अशोक कुमार सिंह (BJP MLA Ashok Kumar Singh) के भाई पर सरैया के सीओ पंकज कुमार (CO Pankaj Kumar) ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में सीओ ने थाने में आवेदन देकर अपनी जान को खतरा बताया है. वहीं पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. साथ ही उन्हें सुरक्षा व्यवस्था भी मुहैया कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव, घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

सीओ ने विधायक के भाई पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. साथ ही वरीय अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उनके मुताबिक पारू से बीजेपी विधायक अशोक कुमार सिंह के भाई मनोज सिंह (Manoj Singh) ने उन्हें फोन किया और किसी काम को लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान जमकर गाली गलौज भी दिया.

देखें रिपोर्ट

सीओ पंकज कुमार ने कहा कि विधायक के भाई मनोज सिंह अक्सर नियम विरुद्ध काम करने के लिए उन पर दबाव बनाते थे. इस बार भी उनके मन मुताबिक काम नहीं हुआ तो उन्होंने फोन किया और मुझे खाल उतार देने की धमकी दी. गंदी-गंदी गालियां भी दी.

ये भी पढ़ें- प्यार करने की मिली सजा, प्रेमिका के घर के सामने प्रेमी का कत्ल, वीडियो वायरल

फोन पर विधायक के भाई मनोज सिंह सीओ पंकज कुमार को कहते हैं, 'विरोधी का कागज तुमने पास कर दिया है. तुमको मार कर खाल उतार देंगे. अभी आ रहे हैं.' इसके बाद वह अपने आदमी से कहते हैं कि गाड़ी स्टार्ट करो, चलो अभी. इस बीच सीओ को बार-बार गंदी-गंदी गालियां भी दी जाती है.

वहीं, सीओ ने धमकाने और गाली देने वाली ऑडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दिया है. उनके मुताबिक दो बार कॉल किया गया था. जिसमें उनके साथ गाली-गलौज की गई. साथ जान से मारने की धमकी दी गई. मेरी जान को खतरा है, लिहाजा मुझे पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाए. एसडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जांच के बाद दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

मुजफ्फरपुर: पारू से बीजेपी के विधायक अशोक कुमार सिंह (BJP MLA Ashok Kumar Singh) के भाई पर सरैया के सीओ पंकज कुमार (CO Pankaj Kumar) ने गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में सीओ ने थाने में आवेदन देकर अपनी जान को खतरा बताया है. वहीं पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है. साथ ही उन्हें सुरक्षा व्यवस्था भी मुहैया कराई जा रही है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बेखौफ अपराधियों का तांडव, घर पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

सीओ ने विधायक के भाई पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए सरैया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. साथ ही वरीय अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है. उनके मुताबिक पारू से बीजेपी विधायक अशोक कुमार सिंह के भाई मनोज सिंह (Manoj Singh) ने उन्हें फोन किया और किसी काम को लेकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी. इस दौरान जमकर गाली गलौज भी दिया.

देखें रिपोर्ट

सीओ पंकज कुमार ने कहा कि विधायक के भाई मनोज सिंह अक्सर नियम विरुद्ध काम करने के लिए उन पर दबाव बनाते थे. इस बार भी उनके मन मुताबिक काम नहीं हुआ तो उन्होंने फोन किया और मुझे खाल उतार देने की धमकी दी. गंदी-गंदी गालियां भी दी.

ये भी पढ़ें- प्यार करने की मिली सजा, प्रेमिका के घर के सामने प्रेमी का कत्ल, वीडियो वायरल

फोन पर विधायक के भाई मनोज सिंह सीओ पंकज कुमार को कहते हैं, 'विरोधी का कागज तुमने पास कर दिया है. तुमको मार कर खाल उतार देंगे. अभी आ रहे हैं.' इसके बाद वह अपने आदमी से कहते हैं कि गाड़ी स्टार्ट करो, चलो अभी. इस बीच सीओ को बार-बार गंदी-गंदी गालियां भी दी जाती है.

वहीं, सीओ ने धमकाने और गाली देने वाली ऑडियो रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दिया है. उनके मुताबिक दो बार कॉल किया गया था. जिसमें उनके साथ गाली-गलौज की गई. साथ जान से मारने की धमकी दी गई. मेरी जान को खतरा है, लिहाजा मुझे पूरी सुरक्षा मुहैया कराई जाए. एसडीपीओ राजेश शर्मा ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. जांच के बाद दोषी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.