मुजफ्फरपुर: जिले के बोचहां थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव में घर जाने के दौरान पैर फिसलने से एक मजदूर की डूब कर मौत हो गयी. वहीं, नरकटिया गांव में एक किशोरी की मौत के बाद बीडीओ सह सीओ ने मृतक के आश्रितों को चार लाख का चेक दिया है.
बता दें कि किशोरी की मौत के चौथे दिन तो वही अधेड़ की मौत के बाद तत्काल सरकार की तरफ से लाभ पहुंचाया गया. धर्मपुर गांव के बागमती नदी की धारा में अधेड़ की डूबकर मौत हो गई थी. मृतक की पहचान गांव के ही सूरज राय के 43 वर्षीय बेटे वीरेंद्र राय के रूप में हुई है. वहीं, सूचना पर पहुंचे बोचहां थानाध्यक्ष राजेश रंजन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा है.
लॉकडाउन में आया था घर
मृतक मजदूर वीरेन्द्र राय लाॅकडाउन में घर आया था. जहां वह मजदूरी करने शहर जाता था. इसी कड़ी में जब वह लौट रहा था. जहां बहलोलपुर गांव के पास पूर्व सरपंच के घर के पास पैर फिसलने से वो डूब गया. जब तक लोग उसकी तलाश कर पाते उसकी मौत हो चुकी थी.