मुजफ्फरपुर: जिले में अपराधियों का तांडव जारी है. मंगलवार की दोपहर अहियापुर थाना क्षेत्र के संगमघाट स्थित अपराधियो ने ऑटो चालक टुल्लू राय को गोली मार दी और मौके से भाग निकले. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने घायल ऑटो चालक को इलाज के लिए बैरिया स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
ये भी पढ़ें- ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड जवान ने की 50 राउंड से ज्यादा फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में हुई मौत
मामूली विवाद में मारी गोली
जानकारी के अनुसार, टुल्लू अहियापुर थाना क्षेत्र के आदम छपरा गांव का रहने वाले है और वह पेशे से ऑटो चालक है. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह आज सुबह ऑटो लेकर बाजार निकले थे. अचानक ऑटो खराब हो गयी. उन्होंने ऑटो को बखरी चौक पर खड़ा कर दिया और किसी ड्राइवर से मिलने सुधा डेयरी जा रहे थे. इसी क्रम में संगमघाट के समीप जिस ऑटो में टुल्लू बैठे थे. उस ऑटो से एक बाइक को हल्की ठोकर लग गयी. जिसके बाद बाइक सवार अपराधियों ने ऑटो में बैठे टुल्लू को गोली मार दी और भाग निकले.
पुलिस कर रही जांच
घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है. वहीं घटना की सूचना मिलने पर अहियापुर थाना की पुलिस जांच में जुट गयी है. फिलहाल घायल का इलाज अस्पताल में चल रहा है.