मुजफ्फरपुर: जिले के तुर्की ओपी क्षेत्र के गांव में एक युवक ने घर में घुसकर एक युवती से दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इसके बाद युवती ने शोर मचाना शुरू कर दिया. युवती की चीखने की आवाज सुनकर परिजन और आस-पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने मौके पर ही युवक को धर दबोचा और उसकी पिटाई कर डाली.
पढ़ें- Bettiah Crime: घर में अकेली नाबालिग बच्ची को उठाकर 4 दरिंदों ने किया सामूहिक दुष्कर्म
घर में जबरन घुसकर युवती से दुष्कर्म का प्रयास: लोगों ने युवक को पकड़कर इसकी सूचना स्थानीय तुर्की ओपी पुलिस को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मनचले को हिरासत में ले लिया. उसके बाद पुलिस ने पीड़ित परिवार को लिखित शिकायत करने के लिए कहा. परिवार ने पुलिस की सलाह मानते हुए आरोपी युवक के नाम से लिखित शिकायत की.
लोगों ने जमकर की कुटाई: आवेदन में कहा गया कि विकास कुमार ने युवती के साथ जबरन घर में घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया. पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए आरोपित युवक को गिरफ्तार कर कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में उसे भेज दिया है. वहीं पूरे मामले पर पूछे जाने पर तुर्की ओपी के थानेदार रवि प्रकाश ने कहा कि एक गांव में एक युवक घर में घुसकर एक युवती से दुष्कर्म का प्रयास कर रहा था, जिसे लोगों ने पकड़ लिया.
"परिजनों के लिखित शिकायत पर युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. साथ ही साथ पीड़िता का बयान कोर्ट में दर्ज कराने के लिए पुलिस पार्टी के साथ भेजा गया है."- रवि प्रकाश ,थानेदार, तुर्की ओपी