ETV Bharat / state

26 दिनों में 36 लोगों की मौत पर जागा प्रशासन, सरमस्तपुर में DM के आदेश पर डोर टू डोर जांच

author img

By

Published : May 19, 2021, 8:37 PM IST

मुजफ्फरपुर के सरमस्तपुर में कोरोना से 36 लोगों की मौत के बाद अब जिलाधिकारी नींद से जाग गए हैं. गांव में मेडिकल टीम भेजकर डोर टू डोर जांच की जा रही है.

Sarmastapur
Sarmastapur

मुजफ्फरपुर: बिहार में कोरोना रूपी अदृश्य वायरस का कहर अब गांवों में भी शुरू हो गया है. कोरोना संक्रमण के कारण मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के सरमस्तपुर पंचायत में 26 दिनों में 37 लोगों की मौत हो गई. इस पंचायत में लगातार हो रही मौत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

सरमस्तपुर पंचायत में 37 मौत की खबर फैलने के बाद अब जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम प्रणव कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्रभावित इलाके में जाकर डोर टू डोर जांच करने का निर्देश दिया है. डीएम के संज्ञान में मामला आने के बाद अब स्वास्थ्य महकमा एक्टिव हो गया है.

प्रणव कुमार, डीएम

डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि सरमस्तपुर पंचायत को लेकर जानकारी मिली है. इसको लेकर टीम बनाकर पहले ही भेज दी गई है. सभी की जांच कराई जा रही है और स्थिति की समीक्षा की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिहार के एक पंचायत जहां 27 दिनों में हुई 36 मौतें, अब जागा प्रशासन

पंचायत के मुखिया ने बताया कि मौत होना स्वाभिक है. लेकिन हमारे यहां 26-27 दिनों में 36 लोग मरे हैं. जिनमें कुछ वृद्ध थे तो कुछ संदिग्ध मरे हैं. जिसे लेकर प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रभारी को जानकारी भी दी गई थी. लेकिन तब जांच किट की कमी बताकर गांव में जांच को टाल दिया गया था. अब प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है.

मुजफ्फरपुर: बिहार में कोरोना रूपी अदृश्य वायरस का कहर अब गांवों में भी शुरू हो गया है. कोरोना संक्रमण के कारण मुजफ्फरपुर के सकरा प्रखंड के सरमस्तपुर पंचायत में 26 दिनों में 37 लोगों की मौत हो गई. इस पंचायत में लगातार हो रही मौत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है.

सरमस्तपुर पंचायत में 37 मौत की खबर फैलने के बाद अब जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है. मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम प्रणव कुमार ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को प्रभावित इलाके में जाकर डोर टू डोर जांच करने का निर्देश दिया है. डीएम के संज्ञान में मामला आने के बाद अब स्वास्थ्य महकमा एक्टिव हो गया है.

प्रणव कुमार, डीएम

डीएम प्रणव कुमार ने कहा कि सरमस्तपुर पंचायत को लेकर जानकारी मिली है. इसको लेकर टीम बनाकर पहले ही भेज दी गई है. सभी की जांच कराई जा रही है और स्थिति की समीक्षा की जाएगी.

ये भी पढ़ें: बिहार के एक पंचायत जहां 27 दिनों में हुई 36 मौतें, अब जागा प्रशासन

पंचायत के मुखिया ने बताया कि मौत होना स्वाभिक है. लेकिन हमारे यहां 26-27 दिनों में 36 लोग मरे हैं. जिनमें कुछ वृद्ध थे तो कुछ संदिग्ध मरे हैं. जिसे लेकर प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रभारी को जानकारी भी दी गई थी. लेकिन तब जांच किट की कमी बताकर गांव में जांच को टाल दिया गया था. अब प्रशासन के संज्ञान में आने के बाद गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.