मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में 9 जिंदा बम मिला (9 Bomb Recovered in Muzaffarpur) है. इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार भी किया है. मामला जिले के कथैया थाना क्षेत्र के भेड़ियाही गांव का है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने रेड किया और एक-एक कर 9 बम बरामद किया. साथ ही साथ रामनरेश सहनी नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. बम स्क्वॉयड ने सभी बमों को डिफ्यूज कर दिया है. पुलिस गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें- भागलपुर में बम ब्लास्ट, एक बच्चे की मौत.. दो जिंदा टिफिन बम बरामद
पूरे मामले की पुष्टि करते हुए एसएसपी जयंत कांत ने कहा कि गिरफ्तार आरोपी से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी रामनरेश का भाई से जमीनी विवाद चल रहा था. उसने भाई की हत्या कर देने की पूरी प्लानिंग रची थी. स्थानीय लोग बताते हैं कि रामनरेश का भाई से हमेशा विवाद चलता रहता है. पूर्व में किसी मामले में जेल भी गया हुआ था.
बम मिलने की खबर पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. लोगों ने बताया कि गांव में इतने बड़े-बड़े बम रखे थे लेकिन किसी को कानों कान भनक नहीं लगी. डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद ने गुप्त सूचना के आधार पर कथैया थानेदार राजपत कुमार और अन्य पुलिस कर्मियों के साथ एक टीम बनाकर भेड़ियाही गांव में रामनरेश सहनी के घर पर छापेमारी की और बम को बरामद किया. वहीं प्राप्त सूचनाओं के अनुसार पुलिस की अन्य टीमें भी उससे पूछताछ करेगी. पूर्व से भी इलाका नक्सल प्रभावित रहा है. इससे अन्य कनेक्शन की भी जांच की जाएगी.
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP