ETV Bharat / state

Muzaffarpur News: इस वर्ष चमकी बुखार से पीड़ित 7 बच्चे हुए हैं भर्ती, SKMCH ने जारी किया आंकड़ा

मुजफ्फरपुर में स्थित एसकेएमसीएच ने इस वर्ष चमकी बुखार से भर्ती होने वाले मरीजों का आंकड़ा जारी किया है. जारी आंकड़े के मुताबिक इस वर्ष अबतक चमकी बुखार से पीड़ित सात बच्चे एसकेएमसीएच में बच्चे हुए हैं. इनमें से 6 जिला के ही अलग-अलग इलाके का रहने वाले और एक मोतिहारी का रहने वाले बच्चे हैं. गर्मी बढ़ने के साथ ही चमकी का डर सताने लगा है.

मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर
मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार का कहर
author img

By

Published : Apr 7, 2023, 7:08 PM IST

मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार

मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार में गर्मी बढ़ते ही सैकड़ों बच्चों को काल के गाल में समा देने वाला चर्चित बीमारी चमकी बुखार (Chamki Fever In Muzaffarpur) ने फिर से एक बार अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. श्रीकृष्ण सिंह मेडिकल कॉलेज के आंकड़ों की माने तो अब तक 7 बच्चे एसकेएमसीएच में भर्ती हुए हैं. जिसमें से 6 बच्चे मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे और 1 बच्चा मोतिहारी का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार, लोगों से अपील- बच्चों का रखें विशेष ख्याल

डराने लगा चमकी बुखार: इस वर्ष 16 जनवरी को चमकी बुखार का पहला केस आया था. तब से अब तक दिन प्रतिदिन आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है, जो एक बार फिर आम जनों की चिंता को बढ़ा दिया है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा 'चमकी को धमकी' स्लोगन के साथ कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को चमकी बुखार से जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग चला रहा जागरुकता अभियान: जागरुकता अभियान का असर भी हुआ है. बीते वर्षों के मुताबिक अबतक आंकड़े कम सामने आए हैं. लेकिन जिस तरह से दिन-प्रतिदिन मौसम की बेरुखी प्रचंड धूप अपना रौद्र रूप ले रखी है, उससे आने वाले समय में सभी परिवार को अपने बच्चों को ज्यादा केयर करने की जरूरत है. कहीं इस बीमारी का शिकार आपका बच्चा भी ना हो जाए, इसलिए जरूरत है अपने मासूम को इस बदलते मौसम में अच्छे से देखभाल करें.

बदलते मौसम में रखें बच्चों का ख्याल: बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायत होती है. तो बिना किसी देरी के अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाएं और डॉक्टरों से परामर्श लेकर इलाज करवाएं. शुक्रवार को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज द्वारा आंकड़ा जारी किया गया है. उस आंकड़ों के अनुसार 7 बच्चे अब तक इस बीमारी के शिकार होकर भर्ती हुए थे. अच्छी बात यह है कि सभी ठीक होकर अपने घर को जा चुके हैं.

मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार

मुजफ्फरपुर: उत्तर बिहार में गर्मी बढ़ते ही सैकड़ों बच्चों को काल के गाल में समा देने वाला चर्चित बीमारी चमकी बुखार (Chamki Fever In Muzaffarpur) ने फिर से एक बार अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है. श्रीकृष्ण सिंह मेडिकल कॉलेज के आंकड़ों की माने तो अब तक 7 बच्चे एसकेएमसीएच में भर्ती हुए हैं. जिसमें से 6 बच्चे मुजफ्फरपुर के रहने वाले थे और 1 बच्चा मोतिहारी का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में चमकी बुखार से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग तैयार, लोगों से अपील- बच्चों का रखें विशेष ख्याल

डराने लगा चमकी बुखार: इस वर्ष 16 जनवरी को चमकी बुखार का पहला केस आया था. तब से अब तक दिन प्रतिदिन आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है, जो एक बार फिर आम जनों की चिंता को बढ़ा दिया है. स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन द्वारा 'चमकी को धमकी' स्लोगन के साथ कई कार्यक्रम किए जा रहे हैं. ग्रामीण इलाकों में भी स्वास्थ्य विभाग की ओर से लोगों को चमकी बुखार से जागरूक करने के लिए जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं.

स्वास्थ्य विभाग चला रहा जागरुकता अभियान: जागरुकता अभियान का असर भी हुआ है. बीते वर्षों के मुताबिक अबतक आंकड़े कम सामने आए हैं. लेकिन जिस तरह से दिन-प्रतिदिन मौसम की बेरुखी प्रचंड धूप अपना रौद्र रूप ले रखी है, उससे आने वाले समय में सभी परिवार को अपने बच्चों को ज्यादा केयर करने की जरूरत है. कहीं इस बीमारी का शिकार आपका बच्चा भी ना हो जाए, इसलिए जरूरत है अपने मासूम को इस बदलते मौसम में अच्छे से देखभाल करें.

बदलते मौसम में रखें बच्चों का ख्याल: बदलते मौसम में सर्दी-जुकाम और बुखार की शिकायत होती है. तो बिना किसी देरी के अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाएं और डॉक्टरों से परामर्श लेकर इलाज करवाएं. शुक्रवार को एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज द्वारा आंकड़ा जारी किया गया है. उस आंकड़ों के अनुसार 7 बच्चे अब तक इस बीमारी के शिकार होकर भर्ती हुए थे. अच्छी बात यह है कि सभी ठीक होकर अपने घर को जा चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.