मुजफ्फरपुर: जिले में कोरोना वायरस को लेकर कई संदिग्ध मामले सामने आए है. इसको देखते हुए जिला प्रशासन काफी एहतियात बरत रहा है. वहीं, एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड पहले से ही था. अब जिला सदर अस्पताल में भी 4 बेड का आइसोलेशन वार्ड शुरू कर दिया गया है. हालांकि अभी तक कोरोना का एक भी संदिग्ध मरीज जिला सदर अस्पताल में नहीं आया है.
रिपोर्ट में एक भी मरीज पॉजिटिव नहीं
बता दें कि जिला प्रशासन की ओर से सदर अस्पताल में एहतियातन इस आइसोलेशन वार्ड को शुरू कर दिया गया है. इसके लिए वार्ड में प्रशिक्षित कर्मियों की तैनाती भी की गई है. हालांकि कोरोना को लेकर मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन को बड़ी राहत भी मिली है. जिले में अभी तक कोरोना से प्रभावित 11 संदिग्ध मामलों के जांच के लिए भेजी गई मेडिकल जांच रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में एक भी मरीज कोरोना से पीड़ित नहीं पाया गया है.
जिला प्रशासन बरत रहा सावधानी
इस बीमारी को लेकर खतरा बना हुआ है. ऐसे में जिला प्रशासन पूरी तरह सजगता और सावधानी बरत रहा है. इसीलिए जिले के दो अस्पतालों में कोरोना के संभावित मरीजों के लिए आइसोलेशन वार्ड शुरू कर दिया गया है.