मुजफ्फरपुर (बोचहां): जिले के बोचहां प्रखंड क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों पर पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई. इन तीनों की मौत बाढ़ के पानी में पैर फिसलने से हुई है. इस घटना में बिशनपुर खेतल गांव के समीप माहपुर गांव के 22 वर्षीय संजीत कुमार की मौत हो गई, जहां उसका शव बसौली से बरामद किया गया. वहीं दूसरी घटना आदिगोपालपुर पंचायत के धर्मपुर गांव के रहने वाला 16 वर्षीय रतनेश कुमार के साथ हुई. तीसरी घटना भुसाही नदी के समीप घटी, जहां बाजितपुर मझौली गांव निवासी 14 वर्षीय मनीष कुमार की डूबने से मौत हो गई.
शौच करने के दौरान हुआ हादसा
इस घटना के बाद एनडीआरएफ के टीम ने शव को खोजने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन शव नहीं मिल सका था. वहीं दूसरे दिन बसौली में मृतक संजीत कुमार का शव पाया गया. दूसरी घटना में शौच करने गए रतनेश का पैर फिसलने से वह गहरे गड्ढे में चला गया, जहां उसकी डूबकर मौत हो गई. तीसरी घटना भुसाही नदी के समीप मनीष कुमार का पैर फिसलने से वह भी गहरे गड्ढे में चला गया, जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई. परिजनों ने शव की तलाश की लेकिन नहीं मिला. वहीं दूसरे दिन मझौली पम्प के समीप शव को पाया गया, जो शव पानी में अधिक देर तक रहने के कारण फुल गया था.
मुआवजा देने की मांग
इस घटना की सूचना पर बोचहां थाना अध्यक्ष राजेश रंजन अंचल के राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार, बिडीओ सुभद्रा कुमारी घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेज दिया है. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर बिडीओ सुभद्रा कुमारी ने आपदा प्रबंधन की ओर से मृतक के परिजनों को चार लाख का चेक दिया है. इसे राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार मृतक रतनेश के परिजनों के हाथों में सौंप दिया गया है. वहीं मझौली और माहपुर गांव में पंचायत समिति सदस्य लखिनद्र यादव, छोटेलाल यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव आदि सहित अन्य लोगों ने बीडीओ से मृतक के आश्रितों को सरकारी लाभ जल्द देने की मांग की है.
मुजफ्फरपुर: बाढ़ के पानी में डूबने से 3 लोगों की मौत - मुजफ्फरपुर समाचार
मुजफ्फरपुर जिले में पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई. इन तीनों युवक शौच करने गए हुए थे, जहां पैर फिसलने से पानी में डूबकर तीनों की मौत हो गई. वहीं पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मुजफ्फरपुर (बोचहां): जिले के बोचहां प्रखंड क्षेत्र के तीन अलग-अलग जगहों पर पानी में डूबने से तीन लोगों की मौत हो गई. इन तीनों की मौत बाढ़ के पानी में पैर फिसलने से हुई है. इस घटना में बिशनपुर खेतल गांव के समीप माहपुर गांव के 22 वर्षीय संजीत कुमार की मौत हो गई, जहां उसका शव बसौली से बरामद किया गया. वहीं दूसरी घटना आदिगोपालपुर पंचायत के धर्मपुर गांव के रहने वाला 16 वर्षीय रतनेश कुमार के साथ हुई. तीसरी घटना भुसाही नदी के समीप घटी, जहां बाजितपुर मझौली गांव निवासी 14 वर्षीय मनीष कुमार की डूबने से मौत हो गई.
शौच करने के दौरान हुआ हादसा
इस घटना के बाद एनडीआरएफ के टीम ने शव को खोजने की बहुत कोशिश की थी, लेकिन शव नहीं मिल सका था. वहीं दूसरे दिन बसौली में मृतक संजीत कुमार का शव पाया गया. दूसरी घटना में शौच करने गए रतनेश का पैर फिसलने से वह गहरे गड्ढे में चला गया, जहां उसकी डूबकर मौत हो गई. तीसरी घटना भुसाही नदी के समीप मनीष कुमार का पैर फिसलने से वह भी गहरे गड्ढे में चला गया, जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई. परिजनों ने शव की तलाश की लेकिन नहीं मिला. वहीं दूसरे दिन मझौली पम्प के समीप शव को पाया गया, जो शव पानी में अधिक देर तक रहने के कारण फुल गया था.
मुआवजा देने की मांग
इस घटना की सूचना पर बोचहां थाना अध्यक्ष राजेश रंजन अंचल के राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार, बिडीओ सुभद्रा कुमारी घटना स्थल पर पहुंचे. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच अस्पताल भेज दिया है. वहीं स्थानीय जनप्रतिनिधियों की पहल पर बिडीओ सुभद्रा कुमारी ने आपदा प्रबंधन की ओर से मृतक के परिजनों को चार लाख का चेक दिया है. इसे राजस्व कर्मचारी रंजीत कुमार मृतक रतनेश के परिजनों के हाथों में सौंप दिया गया है. वहीं मझौली और माहपुर गांव में पंचायत समिति सदस्य लखिनद्र यादव, छोटेलाल यादव, राजेन्द्र प्रसाद यादव आदि सहित अन्य लोगों ने बीडीओ से मृतक के आश्रितों को सरकारी लाभ जल्द देने की मांग की है.