ETV Bharat / state

मुजफ्फरपुर: डीजे बजाने को लेकर कांवड़ियों से मारपीट, पुलिस ने 21 को किया गिरफ्तार

सोमवार को संगम घाट से जल लेकर शुभंकरपुर जाने के रास्ते में कुछ कांवड़िया गाड़ी पर डीजे बजाते हुए जा रहे थे. इस दौरान ही कुछ लोगों ने इसका विरोध कर दिया. वहीं विरोध के साथ ही कुछ लोगों ने डीजे वाले वाहन में तोड़फोड़ करना शुरु कर दिया. मामला शांत करवाने पुलिस मौके पर पहुंची तो गांव के लोगों ने पुलिस को भी खदेड़ दिया.

कांवड़ियों के साथ मारपीट के मामले में 21 लोग गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 15, 2019, 1:47 AM IST

मुजफ्फरपुर: जिले में सोमवार को डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर 21 लोगों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है.

कांवड़ियों के साथ किया गांव वालों ने मारपीट
पूरा मामला जिले के दामोदरपुर चौक का है. जहां बीती सोमवार को संगम घाट से जल लेकर शुभंकरपुर जाने के रास्ते में कुछ कांवड़िया गाड़ी पर डीजे बजाते हुए जा रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध कर दिया. विरोध के साथ ही कुछ लोगों ने डीजे वाले वाहन में तोड़फोड़ करना शुरु कर दिया. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी एक साथ होकर विवाद का विरोध करने लगे. तभी ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दिया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट गई.

डीजे न बजाने के बात पर हुई मारपीट

पुलिस पर भी बरसाये गये पत्थर
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के लोगों को खदेड़ा. इसी दौरान घटनास्थल पर पहुंचकर आरएएफ और क्यूआरटी के जवानों ने बवाल कर रहे लोगों पर लाठियां बरसाईं. जिसके बाद हालात को काबू में किया जा सका. मामले में पुलिस ने 21 लोगों पर कर्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है. वहीं अभी इस मामले पर पुलिस अधिकारी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है.

muzaffarpur
मामूली बात पर बढ़ा विवाद

मुजफ्फरपुर: जिले में सोमवार को डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर 21 लोगों को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है.

कांवड़ियों के साथ किया गांव वालों ने मारपीट
पूरा मामला जिले के दामोदरपुर चौक का है. जहां बीती सोमवार को संगम घाट से जल लेकर शुभंकरपुर जाने के रास्ते में कुछ कांवड़िया गाड़ी पर डीजे बजाते हुए जा रहे थे. इसी दौरान कुछ लोगों ने इसका विरोध कर दिया. विरोध के साथ ही कुछ लोगों ने डीजे वाले वाहन में तोड़फोड़ करना शुरु कर दिया. इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी एक साथ होकर विवाद का विरोध करने लगे. तभी ग्रामीणों ने पत्थरबाजी शुरू कर दिया. विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट गई.

डीजे न बजाने के बात पर हुई मारपीट

पुलिस पर भी बरसाये गये पत्थर
सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गांव के लोगों को खदेड़ा. इसी दौरान घटनास्थल पर पहुंचकर आरएएफ और क्यूआरटी के जवानों ने बवाल कर रहे लोगों पर लाठियां बरसाईं. जिसके बाद हालात को काबू में किया जा सका. मामले में पुलिस ने 21 लोगों पर कर्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया है. वहीं अभी इस मामले पर पुलिस अधिकारी ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया है.

muzaffarpur
मामूली बात पर बढ़ा विवाद
Intro:डीजे बजाने को लेकर मुजफ्फरपुर के दामोदरपुर चौक के पास सोमवार को दो पक्षों में विवाद, मारपीट और रोड़ेबाजी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 21 लोगो गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने सभी से पूछ ताछ के बाद न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया।Body:सोमवार को संगम घाट से जल लेकर शुभंकरपुर जाने के क्रम में वाहन पर डीजे बजाया जा रहा था। इसी क्रम में दमोदरपुर में कुछ लोगों ने इसका विरोध कर दिया। इस बीच कुछ लोगों ने डीजे वाले वाहन में तोड़फोड़ कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद दूसरे पक्ष के लोग भी गोलबंद होकर घटना का विरोध करने लगे। इसके बाद फिर गोलबंद हुए ग्रामीणों ने रोड़ेबाजी शुरू करते हुए पुलिस को भी खदेड़ दिया। बाद में वहां आरएएफ, एसएसबी और क्यूआरटी के जवान पहुच कर लाठी चार्ज किया तब स्थिति नियंत्रण में हुआ था। जिसके बाद पुलिस ने करवाई करते हुए 21 लोगो को जेल भेजा है हालाकि कोई भी अधिकारी इस करवाई के बारे में कैमरा पर बोलने से परहेज किया है । Conclusion:कांटी क्षेत्र में सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर मजिस्ट्रेट के साथ ही कई पुलिस पदाधिकारी मुस्तैदी से कार्य करते हुए हालात पर नजर रखे हुए हैं वहीं विधि व्यवस्था को और शांति व्यवस्था के मद्देनजर धारा 144 भी लागू किया गया है। साथ ही कई सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले पर कड़ी निगाह रखी जा रही है और उन्हें चिन्हित कर कार्रवाई भी की जा रही है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.