मुजफ्फपुर: औराई थाना क्षेत्र के पटोरी गांव में नदी में डूबने से एक 14 वर्षीय किशोरी की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बताया जाता है कि 14 वर्षीय पूजा कुमारी होली खेलने के बाद नहाने के लिए नदी में गई थी. अचानक गहराई में चले जाने के कारण पूजा की डूबने से मौत हो गयी.
ये भी पढ़ें: ऐसे होती थी लालू यादव की 'कुर्ता फाड़' होली, तस्वीरें देखकर यादें होंगी ताजा
इस घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल है. औराई थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच कर स्थानीय लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली. इसके पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.