मुजफ्फरपुर: जिले में बेलगाम अपराधियों का तांडव जारी है. मंगलवार की देर रात तकरीबन 11 बजे अहियापुर थाना से चंद कदम की दूरी पर स्थित फ्लिपकार्ट कार्यालय को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर लगभग 14 लाख रुपये लूट लिए.
ये भी पढ़ें....CBSE: 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा रद्द, 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं टाली गईं
मामले की जांच में जुटी पुलिस
अपराधियों ने घटना को उस वक्त अंजाम दिया जब पुलिस शाम 7 बजे घूम-घूम कर दुकानें बंद करवा रही थी. इसके बावजूद भी फ्लिपकार्ट के कर्मचारी कार्यालय को खोल पैसे की गिनती कर रहे थे. इसी क्रम में चार की संख्या में आये अपराधियों ने इस पूरी घटना को अंजाम दिया. घटना की सूचना मिलते ही नगर डीएसपी रामनरेश पासवान दल बल के साथ मौके पर पहुंच और जांच शुरू की.
ये भी पढ़ें....पटना में लगा अनोखा पोस्टर... बिहार में चुनाव से भागेगा कोरोना!
'मंगलवार की रात करीब 9:50 बजे मैनेजर पुष्पेंदु और कई डिलीवरी ब्वॉय ऑफिस में दिन भर का हिसाब किताब कर रहे थे. दो दिनों में आर्टिकल डिलीवरी का करीब 14 लाख रुपया ऑफिस में था. उसी का मिलान किया जा रहा था. इसी बीच पिस्टल से लैस दो लुटेरे पहले ऑफिस में आए, उसके पीछे दो और लुटेरे भी आए सबके हाथ में बंदूक थे. उन्होंने सबसे पहले मैनेजर पुष्पेंदु को कब्जे में लिया और गाली-गलौज मारपीट करने लगे. उसके बाद दो लुटेरे मेरे केबिन में घुस गए और पीटकर चाबी छीन ली और वहां मौजूद पूरा कैश लूट लिया'.- तन्मय गोयल, कुरियर एजेंसी के कैशियर
डीएसपी ने की मामले की पुष्टि
इस मामले में डीएसपी रामनरेश पासवान ने 14 लाख की लूट की पुष्टि भी की है. अहियापुर थाना के प्रभारी थानेदार बनेश्वर किस्कू ने कहा कि पूरी वारदात का सीसीटीवी खंगाला जा रहा है. उसी के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.