मुजफ्फरपुर: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच अब मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन ने और सख्ती बरतनी शुरू कर दी है. जिले में लॉकडाउन की सख्ती से अनुपालन कराने के लिए गुरुवार को कई जगह शहर में छापेमारी की गई. वहीं कई दुकानों को सील कर दिया गया.
शहर के मोतीझील में लॉकडाउन के अनुपालन का उल्लंघन कर दुकान खोले पाए गए 10 दुकानों को जिला प्रशासन ने ना सिर्फ सील किया, बल्कि चार दुकानदारों पर एपिडेमिक एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार भी किया गया. पकड़े गए दुकानदारों को फिलहाल थाने में रखा गया है.
इसे भी पढ़ें: मुजफ्फरपुर: लॉकडाउन में गिरा भाव तो किसानों ने सड़क पर फेंका टमाटर, ट्रैक्टर से कुचला
कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप
मुजफ्फरपुर जिला प्रशासन की इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया है. वहीं एसडीओ पूर्वी कुंदन कुमार ने बताया कि आदेश का उल्लंघन कर मोतीझील में 10 दुकानें खुली हुई थी, जिसको अगले 72 घंटों के लिए सील करा दिया गया है. मौके से चार व्यक्तियों की भी गिरफ्तारी हुई है, जिनको नगर थाने में रखा गया है और विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है.