मुंगेर. जिले के 1 दर्जन से अधिक चयनित स्थानों पर बिहार सरकार के निर्देशानुसार 60 वर्ष से अधिक उम्र वालों को नि:शुल्क कोरोना का टीका दिया जा रहा है. सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर टीकाकरण में महिलाओं को प्राथमिकता दी गई.
यह भी पढ़ें- पटना: महिला दिवस पर विधानसभा में उठा मुद्दा, पुरूष दिवस पर भी होनी चाहिए चर्चा
महिला दिवस के अवसर पर 4 हजार महिलाओं को कोरोना का टीका देने का लक्ष्य रखा गया है. इस कार्यक्रम की शुरुआत जीएनएम स्कूल परिसर में की गई. जीएनएम स्कूल में जागरूकता के लिए रंगोली और पेंटिंग बनाई गई. कोरोना का टीका लेने के लिए जागरूक करने संबंधी स्लोगन लिखे बैनर भी लगाए गए.
टीका लेने के लिए आगे आएं महिलाएं
डब्ल्यूएचओ के एसएमओ डॉ. कार्तिका ने इस केंद्र पर आकर टीका लिया. उन्होंने बताया कि महिलाओं को टीका लेने के लिए आगे आना चाहिए. आज महिला दिवस के अवसर पर मैंने टीका जीएनएम केंद्र पर आकर लिया है. टीका लेने पर किसी तरह का साइड इफेक्ट नहीं होता है. कोरोना को हराना है तो टीका लेना जरूरी है. उन्होंने महिलाओं से कहा कि घर से निकलिए और टीका लेने टीका केंद्र पर पहुंचिए.
सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार भारती ने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को निशुल्क टीका दिया जा रहा है. 45 वर्ष से 59 वर्ष के बीच गंभीर बीमारी से ग्रसित मरीज को भी निःशुल्क टीका दिया जा रहा है. महिला दिवस पर टीका केंद्र पर महिलाओं को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है. जिले में 4000 महिलाओं को आज वैक्सीनेट करने का लक्ष्य रखा गया है.