मुंगेर: जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर अनुमंडल कार्यालय के पास एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. जब एक महिला ने अपने पति को बीच सड़क पर कॉलर पकड़ कर जमकर धुनाई कर दी. इस दौरान वहां से गुजरने वाले लोगों का जमावड़ा लगा रहा. लेकिन किसी ने भी इन्हें रोकने की जहमत नहीं उठाई.
![wife husband drama in munger](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bih-mun-wifehusbanddrama-7209049_23122020190819_2312f_1608730699_287.jpg)
अपने पति की पिटाई कर रही महिला ने बताया कि उसकी शादी साल 2002 में ही हुई थी. शादी के बाद वो अपने पति के साथ कोलकाता रहने चली गई. लेकिन उसका पति अपने रिश्तेदार में ही किसी महिला के चक्कर के कारण वापस मुंगेर आ गया और कभी लौटकर नहीं गया. वो पिछले 18 सालों से उससे दूर रहता है. ना ही मिलता है और ना ही घर चलाने का खर्च देता है. हमने इसके खिलाफ परिवारवाद भी दायर किया है, लेकिन अब तक मामला कोर्ट में लंबित है. आज यह मुझे कोर्ट में मिला तो मैं भरण पोषण का खर्चा मांग रही हूं. मैं इससे रवैये से तंग आ गई हूं. यह किसी महिला के प्रेम में पागल है और अपनी जमीन जायदाद भी बेच कर उसके बच्चों के नाम कर दिया है. ये उसका भरण पोषण कर रहा है. जबकि इसके 2 बच्चे का मैं किसी तरह लालन पालन कर रही हूं.
व्यक्ति ने भी महिला पर लगाया आरोप
इसके उलट उस महिला के पति ने कहा कि वो अपने बच्चों से मिलना चाहता है. अपने परिवार के साथ रहना चाहता है, लेकिन उसकी पत्नी रहना ही नहीं चाहती. वो उसे अपने बच्चों से भी मिलने नहीं देती.
![wife husband drama](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/9982921_bihar.jpg)
पुलिस पदाधिकारियों ने भी नहीं किया मामले में हस्तक्षेप
बता दें कि किला परिसर में कमिश्नर, डीएम, एसपी, डीआईजी, एसडीओ और डीएसपी सभी का कार्यालय है. उस जगह से पुलिस पदाधिकारी के साथ ही कई अन्य अधिकारियों की भी गाड़ी गुजरी लेकिन किसी ने भी इस मामले में हस्तक्षेप नहीं किया. महिला अपने पति से भरण पोषण का खर्च मांगती रही और लोग तमाशा देखते रहे.