ETV Bharat / state

तारापुर विधानसभा उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी, शाम 4 बजे तक होगा मतदान - तारापुर विधानसभा उपचुनाव

मुंगेर के तारापुर विधानसभा उपचुनाव (Tarapur assembly By-election) के लिए मतदान जारी है. यहां भारी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है. 7 बजे से 4 बजे शाम तक वोटिंग होगी.

तारापुर विधानसभा
तारापुर विधानसभा
author img

By

Published : Oct 30, 2021, 8:52 AM IST

मुंगेर: तारापुर विधानसभा उपचुनाव (Tarapur assembly By-election) के लिए वोटिंग जारी है. सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 6:30 बजे तक मॉक पोल पूरा होने के बाद 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है. वोटिंग प्रक्रिया शाम के 4 बजे तक चलेगी. वहीं, मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: जंग का मैदान तैयार, कौन होगा तारापुर का सरदार

तारापुर में 3 लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्ध सैनिक पुलिस बल की तैनाती की गई है तो मतदान केंद्र के आसपास के लिए पीसीसीपी के जवान लगाए गए हैं. इसके अलावा क्यूआरटी और मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुलिस के जवान भी गश्ती करते रहेंगे. साथ ही डीएम और एसपी भी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण सील रहेंगे और मॉनिटरिंग करते रहेंगे.

देखें रिपोर्ट

तारापुर सीट जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई थी. जेडीयू से राजीव कुमार सिंह, आरजेडी से अरुण कुमार साह और कांग्रेस से राजेश मिश्रा उम्मीदवार हैं.

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी को लालू यादव की सलाह, विपक्ष को करें एकजुट, 2024 में मोदी सरकार को 'नाथ' देना है

तारापुर विधानसभा चुनाव 2020 में 26 प्रत्याशी मैदान में थे. 3 लाख 17 हजार 340 मतदाताओं में से 1 लाख 74 हजार 547 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. जदयू के मेवालाल चौधरी को 64468 (36.93%) मत मिले थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी की दिव्या प्रकाश को 57243 (32.8%) मत मिले थे.

2020 में यहां से आरजेडी को 33.09 फीसदी जबकि जेडीयू को 37.26 फ़ीसदी वोट मिले थे. 2005 के बाद तारापुर विधानसभा सीट से एलजीपी कभी चुनाव नहीं लड़ी. 2010 और 2015 में एलजीपी यहां से दावेदारी नहीं पेश की थी लेकिन 2020 के चुनाव में चिराग पासवान ने यहां से उम्मीदवार दिया था और लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार को 6.51 फ़ीसदी वोट मिले थे.बिहार में सियासी घमासान मचा है और सभी राजनीतिक दल तारापुर सीट पर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. कभी तारापुर सीट पर शकुनी चौधरी की तूती बोलती थी आज उनके बेटे सम्राट चौधरी बीजेपी में हैं.

मुंगेर: तारापुर विधानसभा उपचुनाव (Tarapur assembly By-election) के लिए वोटिंग जारी है. सभी मतदान केंद्रों पर सुबह 6:30 बजे तक मॉक पोल पूरा होने के बाद 7 बजे से मतदान शुरू हुआ है. वोटिंग प्रक्रिया शाम के 4 बजे तक चलेगी. वहीं, मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: जंग का मैदान तैयार, कौन होगा तारापुर का सरदार

तारापुर में 3 लेयर सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सुरक्षा के सभी मतदान केंद्रों पर अर्द्ध सैनिक पुलिस बल की तैनाती की गई है तो मतदान केंद्र के आसपास के लिए पीसीसीपी के जवान लगाए गए हैं. इसके अलावा क्यूआरटी और मोटरसाइकिल पर सवार होकर पुलिस के जवान भी गश्ती करते रहेंगे. साथ ही डीएम और एसपी भी अपनी टीम के साथ क्षेत्र में भ्रमण सील रहेंगे और मॉनिटरिंग करते रहेंगे.

देखें रिपोर्ट

तारापुर सीट जेडीयू नेता और पूर्व मंत्री मेवालाल चौधरी के निधन से खाली हुई थी. जेडीयू से राजीव कुमार सिंह, आरजेडी से अरुण कुमार साह और कांग्रेस से राजेश मिश्रा उम्मीदवार हैं.

ये भी पढ़ें: सोनिया गांधी को लालू यादव की सलाह, विपक्ष को करें एकजुट, 2024 में मोदी सरकार को 'नाथ' देना है

तारापुर विधानसभा चुनाव 2020 में 26 प्रत्याशी मैदान में थे. 3 लाख 17 हजार 340 मतदाताओं में से 1 लाख 74 हजार 547 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था. जदयू के मेवालाल चौधरी को 64468 (36.93%) मत मिले थे. उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी आरजेडी की दिव्या प्रकाश को 57243 (32.8%) मत मिले थे.

2020 में यहां से आरजेडी को 33.09 फीसदी जबकि जेडीयू को 37.26 फ़ीसदी वोट मिले थे. 2005 के बाद तारापुर विधानसभा सीट से एलजीपी कभी चुनाव नहीं लड़ी. 2010 और 2015 में एलजीपी यहां से दावेदारी नहीं पेश की थी लेकिन 2020 के चुनाव में चिराग पासवान ने यहां से उम्मीदवार दिया था और लोक जनशक्ति पार्टी के उम्मीदवार को 6.51 फ़ीसदी वोट मिले थे.बिहार में सियासी घमासान मचा है और सभी राजनीतिक दल तारापुर सीट पर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं. कभी तारापुर सीट पर शकुनी चौधरी की तूती बोलती थी आज उनके बेटे सम्राट चौधरी बीजेपी में हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.