ETV Bharat / state

मुंगेर में कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई जा रही धज्जियां, लोगों की लापरवाही कहीं पड़ ना जाए भारी

मुंगेर में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई (Violation of Corona Guidelines in Munger) जा रही है. लोग बिना मास्क के ही रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, मॉल और बाजार में जा रहे हैं. उनकी ये लापरवाही भारी पड़ सकती है. पढ़ें रिपोर्ट..

मुंगेर में लोगों की लापरवाही
मुंगेर में लोगों की लापरवाही
author img

By

Published : Jan 4, 2022, 9:25 AM IST

मुंगेर: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) लगातार बढ़ रहा है. मुंगेर बिहार का पहला जिला है जहां कोरोना के पहले चरण में कोरोना का पहला मरीज मिला था. तीसरे चरण में भी कोरोना ने यहां पूरी रफ्तार से दस्तक दे दी है, जिले में 63 एक्टिव मरीज है. फिर भी लोग कोरोना के प्रति गंभीर नहीं है. लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करने में लापरवाही बरत रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ..कहीं सुपर स्प्रेडर ना बन जाए NMCH, तीन दिनों में 168 डॉक्टर और छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव

मुंगेर सरकारी बस डिपो, प्राइवेट बस डिपो, मुंगेर रेलवे स्टेशन, जमालपुर रेलवे स्टेशन, मॉल, बाजार और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भी लोग बिना मास्क के ही नजर आ रहे हैं, जबकि सभी लोगों को पता है कि मास्क के बगैर संक्रमण तेजी से फैलेगा. मुंगेर में लोगों की लापरवाही (Negligence of people in Munger) खुद के लिए ही नहीं, बल्कि उनके परिवार के लिए भी खतरा है. लोग जान बूझकर लापरवाही बरत रहे हैं.

मुंगेर में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

पिछले 1 सप्ताह से कोरोना के मरीज प्रतिदिन मिल रहे हैं. सोमवार को तो एक साथ 10 मरीज मिले हैं. 10 नए मरीज मिलने से मुंगेर जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज 63 हो गए हैं. यह सभी मरीज मात्र 1 सप्ताह पहले ही मिलना शुरू हुए हैं. यह रफ्तार अभी और तेज होगी. इस पर सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. लोगों को गाइडलाइन का पालन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर आज क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक, CM नीतीश लेंगे बड़ा फैसला

वहीं, सदर अस्पताल के डीपीएम मोहम्मद नसीम का भी मानना है कि ''लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. भीड़भाड़ वाले इलाके में सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं हो रहा है. मास्क तक लगाना लोग भूल गए हैं, जबकि इसके रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने भी पदाधिकारियों को मास्क जांच करने के आदेश दे दिए हैं. अभियान चल भी रहा है, लेकिन लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ये लापरवाही कोरोना संक्रमण को और बढ़ाएगी.''

बता दें कि मुंगेर जिले में कोरोना जांच की रफ्तार तेज कर दी गई है. सभी उप स्वास्थ्य केंद्र के अलावा पीएससी में भी जांच की जा रही है. सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र कुमार आलोक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक 12 लाख 75 हजार 175 लोगों की जांच की गई है, जिसमें 14,446 संक्रमित मरीज मिले हैं. 14,446 मरीज में 14,273 स्वस्थ हो गए. 134 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है, यह आंकड़ा 3 जनवरी 2022 तक की है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

मुंगेर: बिहार में कोरोना संक्रमण (Corona Infection in Bihar) लगातार बढ़ रहा है. मुंगेर बिहार का पहला जिला है जहां कोरोना के पहले चरण में कोरोना का पहला मरीज मिला था. तीसरे चरण में भी कोरोना ने यहां पूरी रफ्तार से दस्तक दे दी है, जिले में 63 एक्टिव मरीज है. फिर भी लोग कोरोना के प्रति गंभीर नहीं है. लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन करने में लापरवाही बरत रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ..कहीं सुपर स्प्रेडर ना बन जाए NMCH, तीन दिनों में 168 डॉक्टर और छात्र मिले कोरोना पॉजिटिव

मुंगेर सरकारी बस डिपो, प्राइवेट बस डिपो, मुंगेर रेलवे स्टेशन, जमालपुर रेलवे स्टेशन, मॉल, बाजार और भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भी लोग बिना मास्क के ही नजर आ रहे हैं, जबकि सभी लोगों को पता है कि मास्क के बगैर संक्रमण तेजी से फैलेगा. मुंगेर में लोगों की लापरवाही (Negligence of people in Munger) खुद के लिए ही नहीं, बल्कि उनके परिवार के लिए भी खतरा है. लोग जान बूझकर लापरवाही बरत रहे हैं.

मुंगेर में कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां

पिछले 1 सप्ताह से कोरोना के मरीज प्रतिदिन मिल रहे हैं. सोमवार को तो एक साथ 10 मरीज मिले हैं. 10 नए मरीज मिलने से मुंगेर जिले में कोरोना के एक्टिव मरीज 63 हो गए हैं. यह सभी मरीज मात्र 1 सप्ताह पहले ही मिलना शुरू हुए हैं. यह रफ्तार अभी और तेज होगी. इस पर सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने कहा कि कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. लोगों को गाइडलाइन का पालन करना चाहिए.

ये भी पढ़ें- कोरोना को लेकर आज क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक, CM नीतीश लेंगे बड़ा फैसला

वहीं, सदर अस्पताल के डीपीएम मोहम्मद नसीम का भी मानना है कि ''लोग कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे हैं. भीड़भाड़ वाले इलाके में सोशल डिस्टेंस का भी पालन नहीं हो रहा है. मास्क तक लगाना लोग भूल गए हैं, जबकि इसके रोकथाम के लिए जिला प्रशासन ने भी पदाधिकारियों को मास्क जांच करने के आदेश दे दिए हैं. अभियान चल भी रहा है, लेकिन लोग लापरवाही बरत रहे हैं. ये लापरवाही कोरोना संक्रमण को और बढ़ाएगी.''

बता दें कि मुंगेर जिले में कोरोना जांच की रफ्तार तेज कर दी गई है. सभी उप स्वास्थ्य केंद्र के अलावा पीएससी में भी जांच की जा रही है. सिविल सर्जन डॉक्टर हरेंद्र कुमार आलोक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जिले में अब तक 12 लाख 75 हजार 175 लोगों की जांच की गई है, जिसमें 14,446 संक्रमित मरीज मिले हैं. 14,446 मरीज में 14,273 स्वस्थ हो गए. 134 लोगों ने कोरोना से अपनी जान गंवाई है, यह आंकड़ा 3 जनवरी 2022 तक की है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.