मुंगेरः जमालपुर जुबली बेल चौक पर यातायात पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया. चेकिंग के दौरान पुलिस ने सैकड़ों वाहनों की तलाशी ली और कागजों को चेक किया. वहीं, यातायात नियमों में लापरवाही बरतने वाले दर्जनों वाहन चालकों से 20 हजार का जुर्माना वसूला गया और एक शराबी को गिरफ्तार किया गया.
यातायात प्रभारी के नेतृत्व में चेकिंग अभियान
जुबली बेल चौक पर जिला यातायात प्रभारी अंजुमन होदा खान के नेतृत्व में चलाए गए वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान सड़कों पर यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे टोटो, ऑटो और मोटरसाइकिल चालकों को चेतावनी देते हुए जुर्माना वसूला गया.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी : उत्पाद विभाग ने 40 लाख की विदेशी शराब की जब्त, कारोबारी फरार
हेलमेट पहन कर चलाएं मोटर साइकिल
चेकिंग अभियान के दौरान यातायात प्रभारी ने चालकों को पहले कोविड-19 को लेकर मास्क लगाने के साथ-साथ बिना हेलमेट व लाइसेंस सड़क पर मोटरसाइकिल नहीं चलाने की नसीहत दी. उन्होंने चालकों से यह भी कहा कि अगर आप बिना लाइसेंस, बिना प्रदूषण एवं बिना हेलमेट के सड़क पर वाहन चलाते हैं तो आप यातायात नियम का उल्लंघन ही नहीं करते बल्कि अपने जीवन के साथ खिलवाड़ भी करते हैं. इसलिए जीवन को सड़कों पर बचाना है तो हेलमेट पहन कर ही मोटरसाइकिल चलाएं.