मुंगेरः बिहार यात्रा (Bihar Yatra) पर निकले जदयू संसदीय दल के अध्यक्ष और एमएलसी उपेन्द्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) बुधवार को जमुई (Jamui) जाने के क्रम में मुंगेर पहुंचे. कुशवाहा ने कहा कि यह पूरे बिहार की यात्रा है. इस दौरान वे जनता और पार्टी के साथियों से मुलाकात कर रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- बोले उपेन्द्र कुशवाहा- 'नीतीश बन सकते हैं प्रधानमंत्री, उनमें PM बनने की सारी योग्यता'
"पूरे बिहार की यात्रा है. पार्टी के साथियों से मिलना, आम जनता से मुलाकात करना, सरकार की योजनाओं के बारे में कार्यकर्ताओं और नेताओं को प्रेरित करना, जिससे कि वे जनता को अधिक से अधिक लाभ दिलवा सकें. कोरोना के संकट से जूझ रही आम जनता के सामने अगर कोई समस्या हो तो उसका निदान किया जा सके. इसी रूप में यह यात्रा है."- उपेन्द्र कुशवाहा, अध्यक्ष, संसदीय दल, जदयू
बता दें कि बांका से जमुई जाने के क्रम में उपेन्द्र कुशवाहा मुंगेर के संग्रामपुर पहुंचे थे, जहां बस स्टैंड के पास सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया.
इसे भी पढ़ें- उपेन्द्र कुशवाहा की मुराद पूरी करने में लगे हैं नीतीश! आगे भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपने की तैयारी
बता दें कि कुशवाहा बुधवार को बांका से जमुई एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जा रहे थे. मुंगेर जिले के संग्रामपुर प्रखंड की सीमा में प्रवेश करते ही बस स्टैंड के पास पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया और समर्थन में नारेबाजी की.