मुंगेर: जिले के हवेली खड़गपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुजफ्फरपुर इलाके के रतैठा गांव और भागलपुर जिले के शाहपुर गांव में छापेमारी कर दो अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा कर फैक्ट्री में हथियार बनाते 5 आरोपियों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया.
भारी मात्रा में उपकरण बरामद
इस संबंध में मुंगेर एसपी मानव जीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि रतैठा और शाहपुर गांव में छापेमारी कर तीन अर्द्ध निर्मित पिस्टल, 1 पिस्टल का बट, 12 हैंड ड्रिल, लोहा पट्टी अट्ठारह, 5 अर्धनिर्मित मैगजीन, 16 प्लेट, मैगजीन स्प्रिंग छह, बैरल बनाने वाला पट्टी 10, बेस मशीन दो, ड्रील मशीन दो, बफर ग्राइंडर मशीन, टेलस्टॉक टूल, पोस्ट मिलिंग सहित भारी मात्रा में अवैध हथियार बनाने के उपकरण बरामद किया.
ये भी पढ़ें- मुंगेरः वाहन चेकिंग के दौरान शराबी गिरफ्तार, दर्जनों वाहन चालकों से वसूला गया जुर्माना
पुलिस गिरफ्त में 5 आरोपी
एसपी ने बताया कि सभी गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ हवेली खरगपुर थाना कांड संख्या 21/23 शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. छापेमारी में तीन अपराधी भाग खड़े हुए थे. उनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी की जा रही है.