मुंगेरः बिहार में शराबबंदी है, लेकिन शराब पीने वालों की कमी (Drunken ruckus in Munger) नहीं है. हर दिन कोई न कोई शराब के नशे में मिल जाता है. आए दिन इस तरह का वीडियो भी सामने आते रहता है, जिसमें शराब के नशे में शराबी खूब हंगामा भी करते नजर आते हैं, वहीं कई शराब पीने के बाद पछताते भी हैं कि यह आखिरी गलती है. आज के बाद से शराब नहीं पीना है. कई बार तो शराब के विवाद में हत्याएं भी हो चुकी है. शराब का ऐसा ही मामला बिहार मुंगेर से आया है. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
यह भी पढ़ेंः Bhagalpur News: चिराग का आदमी हूं, मुझे छुड़वा दीजिए.. होली में नहीं पिएंगे, शराबी का देखें VIDEO
कान पकड़ कर मांगी माफीः शराबी की पहचान मुंगेर जिले के सफियाबाद निवासी पप्पू चौधरी के रूप में हुई है. पप्पू रोज शराब पीने का आदी हो चुका है. शराब के नशें में हमेशा अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता है. पति के इस हरकत से परेशान होकर पत्नी ने जहर खा लिया. आनन-फानन में पत्नी को अस्पताल में भर्ती कराया गया. हलांकि पत्नी की हालत में सुधार है. पत्नी के जहर खाने के बाद पति को अहसास हुआ कि शराब पीना गलता है. उसने पत्नी के सामने अस्पताल में कान पकड़ कर माफी मांगी. कहा कि आगे से शराब नहीं पीएंगे और परिवार का देखभाग करेंगे.
"मैं कान पकड़ कर कसम खाता हूं कि आज के बाद शराब नहीं पीना है. चुपचाप कमाएंगे और खाएंगे, परिवार का देखभाल करेंगे. ऐसी गलती आज के बाद नहीं होगी. कभी काल पी लेते थे. पानी का काम करते हैं. साथी संगत में कभी कभी पी लेते थे, लेकिन अब कभी नहीं पीएंगे. पत्नी ने जहर खा लिया है, हमें बहुत धक्का लगा है. इसलिए अब शराब नहीं पीएंगे. धक्का लगने से परेशानी हुई है. 5 हजार रुपए खर्च हो गया है. मैं पत्नी से माफी मांगता हूं कि आज से शराब नहीं पीना है." - पप्पू चौधरी
2016 से बिहार में शराबबंदी लेकिन... : बता दें कि बिहार में 2016 से पूर्ण शराबबंदी लागू है. बावजूद इसके लोग इसका धड़ल्ले से सेवन करते हैं. शराब की तस्करी भी बिहार में खूब होती है. कई बार जहरीली शराब से सैकड़ों लोगों की मौत भी हो जाती है, बावजूद इसे पीने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं.