ETV Bharat / state

जिउतिया पर्व के बावजूद मुंगेर में महिला मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह, लगी है लंबी कतार - Bihar Panchayat Election

पंचायत चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. जिउतिया पर्व के बावजूद मुंगेर के विभिन्न मतदान केंद्रों पर महिलाओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.

मुंगेर
मुंगेर
author img

By

Published : Sep 29, 2021, 11:30 AM IST

मुंगेर: बिहार के मुंगेर (Munger) में जिउतिया जैसे कठिन पर्व के बावजूद महिला मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के दूसरे चरण के मतदान (Second Phase Voting) के दौरान सभी बूथों पर पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की कतार काफी लंबी है. मतदान करने आयीं महिलाओं का कहना है कि जिउतिया पर्व तो प्रत्येक वर्ष आता है, लेकिन पंचायत की सरकार चुनने का मौका तो 5 साल में एक बार ही मिलता है.

ये भी पढ़ें: तस्वीरों के जरिए देखिए बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में टेटिया बंबर प्रखंड के सात पंचायतों में सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है. जिउतिया पर्व के बीच हो रहे मतदान में महिलाएं निर्जला व्रत करते हुए बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. टेटियाबम्बर प्रखंड के मध्य विद्यालय राजा रानी तालाब मतदान केंद्र पर पुरुषों की अपेक्षा महिला मतादाताओं की कतार लंबी नजर आई. महिलाएं 24 घंटे का निर्जला व्रत करते हुए भी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं. महिलाओं ने कहा अच्छी सरकार चुनने के लिए वोट देना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: शांतिपूर्वक दूसरे चरण का मतदान जारी, राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम में हो रही मॉनिटरिंग

राजा रानी तालाब मतदान केंद्र पर कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रही सुशीला देवी ने कहा कि जिउतिया पर्व में 24 घंटे बिना अन्न जल के रहना पड़ता है. कष्ट है लेकिन इसे झेलते हुए हम लोग वोट करने आए हैं. जिउतिया पर्व प्रत्येक वर्ष आता है लेकिन पंचायत की सरकार चुनने का मौका 5 साल में एक बार आता है. अभी अगर हम पर्व को लेकर वोट नहीं करेंगे तो 5 साल पछताना पड़ेगा.

देखें वीडियो

प्रमिला देवी ने कहा कि अच्छे उम्मीदवार को चुनने के लिए इस कष्टदायक पर्व को करते हुए हम मतदान करने आए हैं. अच्छे उम्मीदवार को चुनना है तो मतदान करना जरूरी है. कविता मांझी ने कहा कि जिउतिया पर्व अपने संतान की बेहतरी के लिए करते हैं. वहीं, मतदान हम अपने पंचायत के विकास के लिए करते हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड में शहीद हुआ मुंगेर का लाल, नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में गई जान

मुंगेर: बिहार के मुंगेर (Munger) में जिउतिया जैसे कठिन पर्व के बावजूद महिला मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election 2021) के दूसरे चरण के मतदान (Second Phase Voting) के दौरान सभी बूथों पर पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाताओं की कतार काफी लंबी है. मतदान करने आयीं महिलाओं का कहना है कि जिउतिया पर्व तो प्रत्येक वर्ष आता है, लेकिन पंचायत की सरकार चुनने का मौका तो 5 साल में एक बार ही मिलता है.

ये भी पढ़ें: तस्वीरों के जरिए देखिए बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान

पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में टेटिया बंबर प्रखंड के सात पंचायतों में सुबह 7:00 बजे से मतदान शुरू हो गया है. जिउतिया पर्व के बीच हो रहे मतदान में महिलाएं निर्जला व्रत करते हुए बढ़चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. टेटियाबम्बर प्रखंड के मध्य विद्यालय राजा रानी तालाब मतदान केंद्र पर पुरुषों की अपेक्षा महिला मतादाताओं की कतार लंबी नजर आई. महिलाएं 24 घंटे का निर्जला व्रत करते हुए भी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं. महिलाओं ने कहा अच्छी सरकार चुनने के लिए वोट देना जरूरी है.

ये भी पढ़ें: शांतिपूर्वक दूसरे चरण का मतदान जारी, राज्य निर्वाचन आयोग के कंट्रोल रूम में हो रही मॉनिटरिंग

राजा रानी तालाब मतदान केंद्र पर कतार में अपनी बारी का इंतजार कर रही सुशीला देवी ने कहा कि जिउतिया पर्व में 24 घंटे बिना अन्न जल के रहना पड़ता है. कष्ट है लेकिन इसे झेलते हुए हम लोग वोट करने आए हैं. जिउतिया पर्व प्रत्येक वर्ष आता है लेकिन पंचायत की सरकार चुनने का मौका 5 साल में एक बार आता है. अभी अगर हम पर्व को लेकर वोट नहीं करेंगे तो 5 साल पछताना पड़ेगा.

देखें वीडियो

प्रमिला देवी ने कहा कि अच्छे उम्मीदवार को चुनने के लिए इस कष्टदायक पर्व को करते हुए हम मतदान करने आए हैं. अच्छे उम्मीदवार को चुनना है तो मतदान करना जरूरी है. कविता मांझी ने कहा कि जिउतिया पर्व अपने संतान की बेहतरी के लिए करते हैं. वहीं, मतदान हम अपने पंचायत के विकास के लिए करते हैं.

ये भी पढ़ें: झारखंड में शहीद हुआ मुंगेर का लाल, नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में गई जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.