ETV Bharat / state

मुंगेर: सब्जी व्यापारियों को नहीं मिल रही सही कीमत, लॉकडाउन के कारण खरीददारी हुई कम - traders are not getting right price of vegetables

थोक मंडी के व्यापारी रंजीत कुमार ने बताया कि यहां सब्जियों की कीमत काफी कम है. ।5 से 8 रुपये प्रति किलो भिंडी, 12 से 18 रुपये किलो परवल, हरी मिर्च 10 रुपये, 10 रुपये किलो नेनुआ मिल रहा है.

munger
munger
author img

By

Published : Jun 6, 2020, 5:44 PM IST

Updated : Jun 6, 2020, 10:21 PM IST

मुंगेर: जिले में सब्जी की कीमतें काफी कम है. यहां हजारों एकड़ में गंगा के मैदानी भाग और पहाड़ की तराई में सब्जी की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. लेकिन इस साल किसानों को जबरदस्त घाटा उठाना पड़ रहा है. इस बार ऊपज अधिक हुई है और खपत कम हो रही है.

munger
सब्जियों की नहीं मिल रही सही कीमत

लॉकडाउन के कारण किसानों की सब्जी बाजार में आती जरूर थी लेकिन उन्हें उसके औने-पौने दाम ही मिल पाते थे. अनलॉक होने के बाद किसानों में थोड़ी उम्मीद जगी कि अब सब्जी की कीमतें बढेंगी, लेकिन अभी भी मुंगेर के बाजार में सब्जियों की कीमत कम ही मिल रही है.

munger
सब्जी व्यापारियों पर कोरोना की मार

क्या कहते हैं व्यापारी
थोक व्यापारी गुड्डू ने बताया कि पिछले साल मई, जून और जुलाई के महीने में सब्जियों की कीमत अधिक थी . जो परवल अभी हम 15 रुपये किलो अभी बेचते है वो उस समय 40 से 50 रुपये थी. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण शादी विवाह जैसे बड़े आयोजनों पर भी रोक लगी हुई है. इस कारण सब्जी की मांग कम हो गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

व्यापारियों ने बताया कि कोरोना के भय के कारण कोई बाहर के खरीदार यहां नहीं आ रहे हैं. यहां हजारों एकड़ में सब्जियां उगाई जाती है. परवल, भिंडी, करेला, नेनुआ यहां से रांची, बंगाल और अन्य जिले जाते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है. मुंगेर की सब्जियां मुंगेर में ही बिक रही हैं. इसके कारण कीमतें कम हो गई हैं.

इन इलाकों में उगाई जाती है सब्जियां
मुंगेर जिले के गंगा के मैदानी भाग एवं पहाड़ की तराई वाले इलाके में सब्जियां उगाई जाती हैं. इसके अलावा जिले के तारापुर,संग्रामपुर, खड़कपुर, नौवागढ़ी, बरियारपुर, धरहरा, मुंगेर हेमजापुर, हेरु दियारा, सीता चरण दियारा, टिकरामपुर में बड़े पैमाने परवल, करेला, कद्दू , भिंडी, हरि मिर्च, नेनुआ की सब्जी उगाई जाती है.

munger
लॉकडाउन के कारण नहीं हो रही ज्यादा खरीददारी

थोक सब्जी मंडी का भाव

  • परवल ₹15 प्रति किलो
  • भिंडी ₹5 प्रति किलो
  • कद्दू ₹7 प्रति पीस
  • हरी मिर्च ₹10 प्रति किलो
  • करेला ₹8 प्रति किलो
  • खीरा ₹5 प्रति किलो
  • धनिया का पत्ता ₹20 प्रति किलो
  • फूलगोभी ₹15 प्रति पीस
  • पत्ता गोभी ₹10 प्रति पीस
  • ब्रोकली ₹10 प्रति पीस
  • बींस ₹8 प्रति किलो
  • हरा साग ₹8 प्रति किलो
  • लाल साग ₹10 प्रति किलो

नहीं मिल रही सही कीमत
किसान गैनु महतो ने कहा कि उन्हें सब्जी की सही किमत नहीं मिल रही है. उन्होंने बताया कि 5 से 6 रुपये प्रति किलो भिंडी उगाने का खर्च है. लेकिन वर्तमान में 5 रुपये किलो ही बाजार में भिंडी का भाव है. ऐसे में उपज की कीमत कैसे मिलेगी.

मुंगेर: जिले में सब्जी की कीमतें काफी कम है. यहां हजारों एकड़ में गंगा के मैदानी भाग और पहाड़ की तराई में सब्जी की खेती बड़े पैमाने पर की जाती है. लेकिन इस साल किसानों को जबरदस्त घाटा उठाना पड़ रहा है. इस बार ऊपज अधिक हुई है और खपत कम हो रही है.

munger
सब्जियों की नहीं मिल रही सही कीमत

लॉकडाउन के कारण किसानों की सब्जी बाजार में आती जरूर थी लेकिन उन्हें उसके औने-पौने दाम ही मिल पाते थे. अनलॉक होने के बाद किसानों में थोड़ी उम्मीद जगी कि अब सब्जी की कीमतें बढेंगी, लेकिन अभी भी मुंगेर के बाजार में सब्जियों की कीमत कम ही मिल रही है.

munger
सब्जी व्यापारियों पर कोरोना की मार

क्या कहते हैं व्यापारी
थोक व्यापारी गुड्डू ने बताया कि पिछले साल मई, जून और जुलाई के महीने में सब्जियों की कीमत अधिक थी . जो परवल अभी हम 15 रुपये किलो अभी बेचते है वो उस समय 40 से 50 रुपये थी. उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के कारण शादी विवाह जैसे बड़े आयोजनों पर भी रोक लगी हुई है. इस कारण सब्जी की मांग कम हो गई है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

व्यापारियों ने बताया कि कोरोना के भय के कारण कोई बाहर के खरीदार यहां नहीं आ रहे हैं. यहां हजारों एकड़ में सब्जियां उगाई जाती है. परवल, भिंडी, करेला, नेनुआ यहां से रांची, बंगाल और अन्य जिले जाते थे. लेकिन अब ऐसा नहीं हो रहा है. मुंगेर की सब्जियां मुंगेर में ही बिक रही हैं. इसके कारण कीमतें कम हो गई हैं.

इन इलाकों में उगाई जाती है सब्जियां
मुंगेर जिले के गंगा के मैदानी भाग एवं पहाड़ की तराई वाले इलाके में सब्जियां उगाई जाती हैं. इसके अलावा जिले के तारापुर,संग्रामपुर, खड़कपुर, नौवागढ़ी, बरियारपुर, धरहरा, मुंगेर हेमजापुर, हेरु दियारा, सीता चरण दियारा, टिकरामपुर में बड़े पैमाने परवल, करेला, कद्दू , भिंडी, हरि मिर्च, नेनुआ की सब्जी उगाई जाती है.

munger
लॉकडाउन के कारण नहीं हो रही ज्यादा खरीददारी

थोक सब्जी मंडी का भाव

  • परवल ₹15 प्रति किलो
  • भिंडी ₹5 प्रति किलो
  • कद्दू ₹7 प्रति पीस
  • हरी मिर्च ₹10 प्रति किलो
  • करेला ₹8 प्रति किलो
  • खीरा ₹5 प्रति किलो
  • धनिया का पत्ता ₹20 प्रति किलो
  • फूलगोभी ₹15 प्रति पीस
  • पत्ता गोभी ₹10 प्रति पीस
  • ब्रोकली ₹10 प्रति पीस
  • बींस ₹8 प्रति किलो
  • हरा साग ₹8 प्रति किलो
  • लाल साग ₹10 प्रति किलो

नहीं मिल रही सही कीमत
किसान गैनु महतो ने कहा कि उन्हें सब्जी की सही किमत नहीं मिल रही है. उन्होंने बताया कि 5 से 6 रुपये प्रति किलो भिंडी उगाने का खर्च है. लेकिन वर्तमान में 5 रुपये किलो ही बाजार में भिंडी का भाव है. ऐसे में उपज की कीमत कैसे मिलेगी.

Last Updated : Jun 6, 2020, 10:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.