मुंगेर: बिहार के मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा सीट (Tarapur Assembly Seat) पर उपचुनाव (Bihar By Election) हो रहा है. शनिवार को मतदान होगा. मतदान के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रहेगी. धारा 144 लागू रहेगी. एक साथ झुंड बनाकर लोग नहीं रहेंगे. सुबह 7 बजे से मतदान शुरू होगा. सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- कुशेश्वरस्थान-तारापुर उपचुनाव की सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी, EVM के साथ मतदानकर्मी रवाना, धारा 144 लागू
चुनाव के लिए 406 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 52 मतदान भवन नक्सल प्रभावित क्षेत्र में हैं. वोटिंग में कोई खलल ना पड़े इसके लिए धारा 144 लागू रहेगी. मतदान केंद्रों पर अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. डीएम नवीन कुमार ने कहा, 'नक्सल प्रभावित क्षेत्र में मतदान सुबह 7:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगा. सभी मतदान केंद्रों पर आरडी एंड डीजे कॉलेज परिसर से 172 पीसीसीपी की टीम द्वारा ईवीएम भेजे गए हैं. शुक्रवार देर शाम तक सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम पहुंच गए हैं. मतदान को लेकर तारापुर विधानसभा क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी. एक साथ पांच या इससे अधिक लोग झुंड बनाकर इकट्ठा नहीं रहेंगे. ऐसा करने वालों से प्रशासन सख्ती से निपटेगी.'
मुंगेर के एसपी जेजे रेड्डी ने कहा, 'तारापुर विधानसभा क्षेत्र के 52 मतदान भवन नक्सल प्रभावित इलाके में हैं. इसके अलावा 8 मतदान केंद्र अति नक्सल प्रभावित इलाके में रहने के कारण उन्हें दूसरे जगह शिफ्ट किया गया है. मतदाताओं को शिफ्ट किए गए मतदान केंद्र पर आने में दिक्कत ना हो इसका प्रशासन खास ख्याल रखेगी.'
जेजे रेड्डी ने कहा, 'मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रहेगी. 40 सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाए गए हैं. तारापुर विधानसभा क्षेत्र में बाहरी व्यक्तियों के रहने पर मनाही है. जरूरी होने पर ही लोग तारापुर में प्रवेश कर बाहर जा सकेंगे. इसके लिए 40 स्थानों पर बांस-बल्ला लगाकर बैरिकेडिंग कर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है.'
"मतदान केंद्रों की सुरक्षा 3 लेयर में रहेगी. अंदर अर्ध सैनिक बल, बाहर सेक्टर मजिस्ट्रेट की गस्ती फिर स्थानीय थाने द्वारा लगातार गस्ती होगी. इसके अलावा बाइक सवार पुलिस के सशस्त्र जवान भी इलाके में गस्ती करते रहेंगे. डीएम और एसपी की क्यूआरटी टीम भी रहेगी. इसके अलावा हर थाने में क्यूआरटी बना दिया गया है, जो लगातार भ्रमणसील रहेगी."- जेजे रेड्डी, एसपी, मुंगेर
यह भी पढ़ें- BJP ने की तारापुर से RJD प्रत्याशी का नामांकन रदद् करने की मांग