मुंगेर: बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election in Bihar) के दूसरे चरण में 34 जिलों के 48 प्रखंडों में वोटिंग जारी है. वहीं, मुंगेर के टेटियाबम्बर प्रखंड (Tetiabamber Block) में राजा रानी तालाब के मतदान केंद्र के बाहर पर्ची बना रहे मुखिया के पंडाल की डीएम और एसपी ने तलाशी ली. जहां से डमी ईवीएम और प्रचार सामग्री मिलने पर मुखिया प्रत्याशी के समर्थक को हिरासत में ले लिया. वहीं मुखिया के समर्थकों ने उन्हें फंसाने का आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में बायोमेट्रिक सिस्टम फेल, बगैर सत्यापन के हो रही है वोटिंग
बता दें कि डीएम नवीन कुमार और एसपी जेजे रेड्डी टेटियाबम्बर प्रखंड के विभिन्न मतदान केंद्रों का सुबह से जायजा ले रहे हैं. दोनों अधिकारी राजा रानी तालाब स्थित मध्य विद्यालय मतदान केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान प्रवेश द्वार के सामने मुखिया प्रत्याशी निरंजन मंडल के पंडाल में कई लोगों को इकट्ठा देख डीएम और एसपी रुक गये. वहां मौजूद लोगों से भीड़ इकट्ठा देखा तो मुखिया से कारण पूछा और कहा कि निर्वाचन आयोग का निर्देश है 100 गज के अंदर किसी तरह का कोई मूवमेंट नहीं हो सकता. इसके अलावा जिले में धारा 144 लागू है, इसलिए 15 लोग से अधिक एक साथ इकट्ठा नहीं सकते.
इसके बाद डीएम और एसपी के मौजूदगी में तलाशी ली गयी. तलाशी के दौरान मुखिया प्रत्याशी के पंडाल से प्रचार सामग्री डमी ईवीएम भी बरामद किया गया. जिसके बाद मुखिया प्रत्याशी के समर्थक को हिरासत में ले लिया और डमी ईवीएम और चुनावी प्रचार सामग्री जब्त कर ली.
ये भी पढ़ें- समस्तीपुर प्रशासन ने 17 हजार से अधिक लोगों को किया चिन्हित, चुनाव के दौरान रखी जाएगी विशेष नजर
इस संबंध में एसपी ने कहा कि मतदान के दौरान मतदान केंद्र के निश्चित दायरे के अंदर प्रचार सामग्री लेकर मुखिया प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ जमावड़ा लगाए हुए थे. तत्काल एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ की जा रही है. सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
डीएम और एसपी के चले जाने के बाद मुखिया समर्थकों ने थोड़ी देर के लिए टेटियाबम्बर राजा रानी द्वार पर हंगामा किया. उन्होंने कहा कि हम सौ गज की दूरी पर हैं. मतदान केंद्र से दूर रहने पर प्रशासन ने हमारे आदमी को क्यों गिरफ्तार किया. डीएम और एसपी ने हमारे साथ गलत किया है. विरोधी के इशारे पर हम लोगों को फंसाया गया है.