मुंगेर: जिले के पूरबसराय ओपी में तैनात एक सब इंस्पेक्टर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक जवान की पहचान मो. जैनुद्दीन के रूप में हुई. मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मृतक जवान के शव का पोस्टमॉर्टम कराया. पुलिस लाइन में गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनके शव को पैतृक आवास भेजने की तैयारी की जा रही है. पुलिस घटना के पीछे कारणों का पता लगा रही है.
'पुलिस लाइन बैरक में लगाई फांसी'
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सब इंस्पेक्टर मोहम्मद जैनुद्दीन की तैनाती पूरबसराय ओपी में थी. इसके साथ ही वे मुंगेर पुलिस लाइन के माल खाना प्रभारी के प्रभार में भी थे. देर रात उन्होंने पुलिस लाइन बैरक के आंगन में लगे पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सुबह होने पर पुलिस लाइन बैरेक के अन्य जवानों ने जैनुद्दीन के शव को फांसी से झुलता देखा. जिसके बाद जवानों ने मामले की सूचना वरीय अधिकारियों को दी. वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद शव को नीचे उतारा गया.
मामले की जांच कर रही पुलिस
घटना के पुष्टि करते हुए मुंगेर पुलिस ने बताया कि सब इंस्पेक्टर मोहम्मद जैनुद्दीन हाजीपुर का रहने वाले थे. घटना के पीछे के कारणों की जांच करने के लिए एक टीम का गठन किया गया है. शव का पोस्टमॉर्टम कराकर पहले पुलिस लाइन लाया गया. जहां जवान गार्ड ऑफ ऑनर देने के बाद उनके शव को पैतृक आवास हाजीपुर भेज दिया जाएगा.